Bigg Boss 12, 17th October 2018 Episode: बिग बॉस के इस एपिसोड में सुरभि श्रीसंत को कहती हैं कि उन्हें उतर जाना चाहिए क्योंकि घर को मैनेज करना उनकी ज़िम्मेदारी है। ये सुनकर श्रीसंत सुरभि से बेहद गलत अंदाज़ में बात करते हैं। सुरभि ने श्रीसंत को अटेंशन सीकर भी बताया। जसलीन ने सोमी को कहा है कि वे उन्हें कप्तानी के लिए सपोर्ट करें। दीपक सबा को बताते हैं कि करणवीर दीपिका के लिए दौड़ेगा। करणवीर जसलीन को बताते हैं कि वो अपने आप के लिए खेलना चाहते हैं। अनूप शिवाशीष को बताते हैं कि वे और जसलीन एक दूसरे से बात किए बिना अपना गेम खेल रहे हैं। इसके बाद दीपक, दीपिका की कैप छिपा देते हैं।
दीपक अपनी रणनीति को सुरभि राणा को बताता है। सुरभि दीपक को कहती है कि इस हरकत के लिए वो डिस्क्वालिफाई हो सकता है। श्रीसंत दीपक को कहता है कि वो दीपिका की कैप लौटा दे। वही दीपक कहता है कि उसके पास कैप नहीं है। श्रीसंत दीपिका के लिए बिना कैप के ही दौड़ना शुरू कर देते हैं। दीपक श्रीसंत को याद दिलाते हैं कि नियमों के मुताबिक ट्रेडमिल पर दौड़ने के लिए कैप बेहद ज़रूरी है। दीपिका श्रीसंत को कहती हैं कि उन्हें दौड़ना बंद कर देना चाहिए क्योंकि इससे कोई फायदा नहीं है।
दीपक, दीपिका के बोर्ड पर पानी गिराता है वही दीपिका, दीपक के चेहरे पर पानी फेंक देती है। श्रीसंत भी दीपक से बेहद गुस्सा है और उसके नाम पर थूक देते हैं। वही सुरभि श्रीसंत को कहती हैं कि उन्हें मदद की ज़रूरत है। घरवाले श्रीसंत की इस बात से नाराज है कि वे दीपिका को सपोर्ट कर रहे हैं जबकि उन्होंने खुद घरवालों से दीपिका की बुराई की थी। घर में मौजूद लोग श्रीसंत को दीपिका के खिलाफ उकसाने की कोशिश करते हैं। जसलीन कहती हैं कि श्रीसंत ये सब घर में अटेंशन पाने के लिए कर रहे हैं।

Highlights
घर में मौजूद लोग श्रीसंत को दीपिका के खिलाफ उकसाने की कोशिश करते हैं। जसलीन कहती हैं कि श्रीसंत ये सब घर में अटेंशन पाने के लिए कर रहे हैं।
घरवाले श्रीसंत की इस बात से नाराज है कि वे दीपिका को सपोर्ट कर रहे हैं जबकि उन्होंने खुद घरवालों से दीपिका की बुराई की थी.
दीपक, दीपिका के बोर्ड पर पानी गिराता है वही दीपिका दीपक के चेहरे पर पानी फेंक देती है। श्रीसंत भी दीपक से बेहद गुस्सा है और उसके नाम पर थूक देते हैं। वही सुरभि श्रीसंत को कहती हैं कि उन्हें मदद की ज़रूरत है।
श्रीसंत दीपिका के लिए बिना कैप के ही दौड़ना शुरू कर देते हैं। दीपक श्रीसंत को याद दिलाते हैं कि नियमों के मुताबिक ट्रेडमिल पर दौड़ने के लिए कैप बेहद ज़रूरी है। दीपिका श्रीसंत को कहती हैं कि उन्हें दौड़ना बंद कर देना चाहिए क्योंकि इससे कोई फायदा नहीं है।
दीपक ने दीपिका की कैप छिपा दी है। दीपक अपनी रणनीति को सुरभि राणा को बताता है। सुरभि दीपक को कहती है कि इस हरकत के लिए वो डिस्क्वालिफाई हो सकता है। श्रीसंत दीपक को कहता है कि वो दीपिका की कैप लौटा दे। वही दीपक कहता है कि उसके पास कैप नहीं है।
अनूप शिवाशीष को बताते हैं कि वे और जसलीन अपना अलग अलग गेम खेल रहे हैं।
दीपक सबा को बताते हैं कि करणवीर दीपिका के लिए दौड़ेगा। करणवीर जसलीन को बताते हैं कि वो अपने आप के लिए खेलना चाहते हैं।
जसलीन ने सोमी को कहा है कि वे उन्हें कप्तानी के लिए सपोर्ट करें।
सुरभि श्रीसंत को कहती हैं कि उन्हें उतर जाना चाहिए क्योंकि घर को मैनेज करना उनकी ज़िम्मेदारी है। ये सुनकर श्रीसंत सुरभि से बेहद गलत अंदाज़ में बात करते हैं। सुरभि ने श्रीसंत को अटेंशन सीकर भी बताया
दीपक और उर्वशी के बीच बहस हुई। दीपक ने उर्वशी को कहा कि वो टास्क के बाद वापस आ जाए।
बिग बॉस ने कहा है कि दीपक और दीपिका को ट्रेडमिल की रीडिंग चेक कर गेम को खत्म कर देना चाहिए।