Bigg Boss 12, 17th November 2018 Episode Updates: बिग बॉस में इस हफ्ते रोमिल चौधरी घर के नए कैप्टन बन गए हैं। रोमिल को इस हफ्ते कालकोठरी की सजा के लिए तीन दावेदारों का नाम लेना है। इसके कारण घर में हंगामा हो गया है। रोमिल चौधरी को बिग बॉस ने तीन कंटेस्टेंट काल कोठरी का टिकट देने का मौका दिया। रोमिल ने मेघा धाड़े को काल कोठरी का टिकट दिया। मेघा कहती हैं अगर गाली-गलौच के लिए मुझे जेल भेजा जा रहा है कि तो सुरभि को भी कालकोठरी जाना होगा। इसके बाद रोमिल सुरभि को कालकोठरी की सजा के लिए चुनते हैं। इसके अलावा घर में अनूप जलोटा भी पहुंचे। अनूप जसलीन से मिले और उन्होंने जसलीन के सामने अपनी बात रखी। वही जसलीन ने भी अपना पक्ष सलमान के सामने रखा। वहीं शिवाशीष ने भी कालकोठरी में साफ इंकार कर दिया।
बिग बॉस ने शिवाशीष को बातचीत के लिए कन्फेशन रूम में बुलाया। लेकिन वहां शिवाशीष बिग बॉस का अपमान किया। पहले तो गलत तरीके से कुर्सी पर बैठे। दूसरा बिग बॉस की बात भी मानने से साफ मना कर दिया। बिग बॉस ने पहले समझाया, लेकिन शिवाशीष लगातार अपमानित करते रहे। इसके बाद नियमों का उल्लघंन करने और कालकोठरी में न जाने के आरोप में सलमान ने शिवाशीष को घर से बाहर जाने के लिए कह दिया।
Highlights
सलमान ने कहा कि आपने शो का अपमान किया है और आपको घर से बाहर जाना ही होगा। शिवाशीष घर से बाहर हो गए है।
अनूप जलोटा जसलीन से मिलने के लिए बिग बॉस के घर में पहुंचे। अनूप और जसलीन ने फिर सलमान के सामने अपने रिलेशनशिप का पक्ष रखा।
करणवीर ने बिग बॉस के कैमरे पर कहा कि वे अपनी वाइफ से एक बार बात करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा। इस दौरान करणवीर इमोशनल भी हो जाते हैं।
सलमान ने कहा कि करणवीर की वाइफ ने बिग बॉस को ओपन लेटर लिखा है कि मैं आपके साथ जो मज़ाक करता हूं, उसे आपकी काफी बेइज्जती होती है। इस पर करणवीर ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरी पत्नी ने ऐसा क्यों कहा लेकिन मैं आपसे माफी मांगता हूं। सलमान ने कहा कि आपकी इसमें गलती नहीं हैं।
बिग बॉस के इस टास्क में करणवीर और दीपक ने श्रीसंत का नाम लिया लेकिन श्रीसंत ने इस टास्क को खेलने से मना कर दिया। लेकिन इसके बाद श्रीसंत आखिरकार वापस आए और गेम खेला।