Bigg Boss 12 17th December Episode Updates: बिग बॉस के इस एपिसोड में दीपिका और श्रीसंत के बीच परेशानियां देखने को मिली। श्रीसंत ने दीपिका को कहा कि उन्हें और करणवीर को बिग बॉस में वरीयता मिलती है। दीपिका ने कहा कि श्रीसंत हमेशा ये बोलते हैं कि करणवीर और दीपिका कलर्स के चेहरे हैं और इसलिए वे बिग बॉस के घर में चौदहवें हफ्ते तक पहुंची हैं। दीपिका कहती हैं – ये बचे हुए जो 7 लोग हैं ये ऐसे ही यहां तक नहीं पहुंचे हैं। इसके बाद श्रीसंत और दीपिका के बीच बहसबाजी होती है। दीपिका कहती हैं कि मैं आपसे सहमत नहीं हूं। इस पर श्रीसंथ नाराज हो जाते हैं। दीपिका कहती हैं कि घर में हर कोई मुझसे कहता है कि मैं सिर्फ आपके लिए खड़ी होती हूं। अब आप मुझसे सवाल उठा रहे हो। दीपिका श्रीसंत की बातों को सुनकर हर्ट होती हैं और वे कहती हैं कि उन्हें श्रीसंत से कोई बात नहीं करनी है। दीपिका श्रीसंत की बात सुनकर इमोशनल भी हो जाती हैं। ये देखकर श्रीसंत दीपिका को मनाने की कोशिश करते हैं।

इसके बाद बिग बॉस घरवालों को नॉमिनेशन टास्क देते हैं। बिग बॉस के घर में अब दीपिका, श्रीसंथ, करणवीर बोहरा, सुरभि राणा, दीपक ठाकुर, रोमिल चौधरी और सोमी खान बचे हैं। इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क के तहत घर के अंदर एक फायर ब्रिगेड है। एक बज़र बजने के बाद दो घरवाले इस फायर ब्रिगेड के अंदर जाएंगे। इसके अंदर घरवालों की फोटो लगी है। घरवालों को आपसी सहमति से किसी एक कंटेस्टेंट की फोटो को जलाना है। नॉमिनेशन टास्क के तीन राउंड होंगे और हर राउंड में ग्रुप बदले जाएंगे। जिस घरवाले की फोटो तीन बार से ज्यादा जलेगी वो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होंगे। इस टास्क के दौरान सुरभि, दीपक, सोमी, करणवीर और रोमिल पर अनफेयर गेम खेलने का आरोप लगाती हैं। इसके अलावा दीपक और सोमी की बहस हो जाती है जहां दीपक सोमी से कहते हैं कि आप अगले दो हफ्ते मुझसे बात ही मत करो। वही सोमी कहती हैं कि मैं अगले 14 दिनों तक तुमसे और रोमिल से बात नहीं करना चाहती हूं।

Live Blog

Highlights

    22:15 (IST)17 Dec 2018
    दीपक ने सोमी को कहा अगले 14 दिन मत करो मुझसे बात

    सोमी कहती है कि मैं अपने लिए खेलूंगी और अगले दो हफ्ते रोमिल और दीपक से बात नहीं करूंगी।

    22:15 (IST)17 Dec 2018
    सोमी ने किया फैसला

    सोमी रोमिल के साथ बहस करती हैं और फैसला करती हैं कि वे आगे से अपने लिए ही खेलेंगी।

    22:14 (IST)17 Dec 2018
    रोमिल और सोमीं में बढ़ी टेंशन

    रोंमिल सोमी से बात करने की कोशिश करते हैं लेकिन वे कहती हैं कि उन्हें समय चाहिए

    22:14 (IST)17 Dec 2018
    दीपक और रोमिल के सामने है धर्मसंकट

    दीपक और रोमिल के सामने रोमिल और सोमी की तस्वीर आती है। रोमिल और दीपक काफी जद्दोजहद के बाद सोमी को चुनते हैं।

    22:14 (IST)17 Dec 2018
    दीपक और रोमिल पहुंचे फायर इंजन में

    इसके बाद श्रीसंत और दीपिका की तस्वीर दिखाई देती है। इसमें श्रीसंत की बिल्डिंग को बचा लिया जाता है। इसके बाद दीपक और रोमिल फायर इंजन में पहुंचते हैं।

    22:05 (IST)17 Dec 2018
    सुरभि ने लगाया आरोप कि टास्क को फेयर तरीके से नहीं खेला जा रहा है

    इसके बाद दीपक और सोमी की तस्वीर आती है। आपसी सहमति से करणवीर और सोमी दीपक की बिल्डिंग की आग बुझा दी जाती है। श्रीसंत और सुरभि इस बात से गुस्सा हैं कि इस टास्क को फेयर तरीके से नहीं खेला जा रहा है।

    22:05 (IST)17 Dec 2018
    शुरू हुआ टास्क

    कऱणवीर और सोमी फायर इंजन के अंदर बैठते हैं। फायर अलार्म बजता है और रोमिल और सोमी की तस्वीर दिखाई देती है। रोमिल की बिल्डिंग की आग बुझा दी जाती है।

    21:31 (IST)17 Dec 2018
    बिग बॉस ने दिया टास्क

    बिग बॉस के फायर टास्क में घर में एक फायर इंजन रखा हुआ है। जब भी फायर अलार्म बजेगा, दो बिल्डिंग में आग लगेगी और हर बिल्डिंग में एक एक प्रतियोगी की तस्वीर लगी है। फायर इंजन में बैठे फायरफाइटर फैसला करेंगे कि किसको बचाना है। हर इंसान को बचने के दो मौके मिलेंगे और फेल होने पर ये लोग फिनाले के रेस से बाहर हो जाएंगे।

    21:27 (IST)17 Dec 2018
    दीपिका हुई श्रीसंत की बातों से हर्ट

    दीपिका श्रीसंत की बातों को सुनकर हर्ट होती हैं और वे कहती हैं कि उन्हें श्रीसंत से कोई बात नहीं करनी है। दीपिका श्रीसंत की बात सुनकर इमोशनल भी हो जाती हैं।

    21:19 (IST)17 Dec 2018
    दीपिका ने रखी श्रीसंत के सामने अपनी बात

    दीपिका ने कहा कि श्रीसंत हमेशा ये बोलते हैं कि करणवीर और दीपिका कलर्स के चेहरे हैं और इसलिए वे बिग बॉस के घर में चौदहवें हफ्ते तक पहुंची हैं।

    21:16 (IST)17 Dec 2018
    श्रीसंत और दीपिका के बीच हुई बहस

    बिग बॉस के इस एपिसोड में दीपिका और श्रीसंत के बीच बहस देखने को मिली। श्रीसंत ने दीपिका को कहा कि उन्हें और करणवीर को बिग बॉस में वरीयता मिलती है।