Bigg Boss 12, 16th November 2018 Episode Updates: बिग बॉस में इस हफ्ते रोमिल चौधरी घर के नए कैप्टन बन गए हैं। रोमिल को इस हफ्ते कालकोठरी की सजा के लिए तीन दावेदारों का नाम लेना है। इसके कारण घर में हंगामा हो गया है। रोमिल चौधरी को बिग बॉस ने तीन कंटेस्टेंट काल कोठरी का टिकट देने का मौका दिया। रोमिल ने मेघा धाड़े को काल कोठरी का टिकट दिया। मेघा कहती हैं अगर गाली-गलौच के लिए मुझे जेल भेजा जा रहा है कि तो सुरभि को भी कालकोठरी जाना होगा। इसके बाद रोमिल सुरभि को कालकोठरी की सजा के लिए चुनते हैं।

रोमिल ने कहा कि सुरभि काफी गाली-गलौच करती हैं और घर का माहौल खराब करती हैं। इन आरोपों के कारण सुरभि और रोमिल के बीच विवाद हो गया। सुरभि ने जेल जाने से इंकार कर दिया। सुरभि ने कहा कि वह रोमिल को घर का कप्तान नहीं मानती हैं। सुरभि और मेघा के अलावा काल कोठरी की सजा के लिए तीसरे दावेदार शिवाशीष हैं। शिवाशीष जेल जाने से साफ मना कर दिया। ऐसे में शिवाशीष टिकट फाड़ देते हैं। इतना ही नहीं शिवाशीष बिग बॉस के कहने के बावजूद भी जेल नहीं जाते हैं। ऐसे में बिग बॉस सभी घरवालों को डांटते हैं। इसके बाद सजा के तौर पर बिग बॉस कप्तान रोमिल को छोड़कर सभी घरवालों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं।