Bigg Boss 12 16th December Episode Updates: बिग बॉस के इस एपिसोड में घर से बेघर होने के लिए करणवीर, रोहित और सोमी को नॉमिनेट किया गया है। सलमान ने एंट्री लेते हुए घर के सदस्यों से बातचीत की। उन्होंने सुरभि को बताया कि वे सुरभि के भाई से मिले जो सुरभि से भी ज्यादा आक्रामक थे। इसके बाद एक कॉलर ने कॉल कर कहा कि करणवीर ने आखिर किसके साथ बॉन्डिंग बनाई है। इस पर करणवीर ने कहा कि भले ही न दिखे लेकिन मेरा बॉन्ड श्रीसंत से है और इसके अलावा मेरी बॉन्डिंग दीपक से भी है। इसके बाद श्रीसंत और रोमिल सुल्तानी अखाड़े में पहुंचे। सुल्तानी अखाड़े में श्रीसंत और रोमिल एक दूसरे के खिलाफ बयान देते हुए नज़र आए। आखिरकार रोमिल ने सुल्तानी अखाड़ा जीता। इसके बाद बिग बॉस के शो में शाहरुख खान की एंट्री हुई।
शाहरुख और सलमान ने फिल्म के एक गाने पर परफॉर्म भी किया। इसके बाद सलमान और शाहरुख घरवालों से मुखातिब हुए। शाहरुख ने घरवालों को बताया कि वे बिग बॉस के शो में अपनी फिल्म को प्रमोट करने आए हैं। दीपक ने शाहरुख की फिल्म का एक डायलॉग सुनाया। इसके बाद शाहरुख ने कहा कि वे उन्हें एक इंग्लिश डायलॉग देंगे जिसे उन्हें हिंदी में ट्रांसलेट करना है। दीपक ने ऐसा ही किया। इसके बाद दीपक ने अपने चेहरे पर हल्दी मलते हुए शाहरुख के गाने गेरुआ पर परफॉर्म भी किया।
शाहरुख ने इसके बाद घरवालों से बातचीत की और उनसे पूछा कि घर में जीरो और हीरो कौन है। सभी घरवालों ने एक-एक सदस्य का नाम लेते हुए घर में जीरो और हीरो के तौर पर एक सदस्य को चुना। इसके बाद शाहरुख और सलमान ने आपस में कुछ दिलचस्प गेम्स खेले। शाहरुख के जाने के बाद सलमान खान ने घर से बेघर होने वाले सदस्य का नाम बताया। सलमान ने ऐलान किया कि इस हफ्ते घर से रोहित बेघर होते हैं। इसके बाद घर में केवल करणवीर, सोमी, रोमिल, दीपिका, दीपक, श्रीसंत और सुरभि बचे हैं।
सलमान ने बताया कि रोहित सुंचाति बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैं।
शाहरुख ने कहा कि दीपक को डायलॉग सुनाना चाहिए। दीपक ने डायलॉग के अलावा शाहरुख के लिए एक गाना भी सुनाया।
रोमिल और श्रीसंत के बीच हुए इस सुल्तानी अखाड़े में रोमिल ने इस मुकाबले को जीता।
इस पर करणवीर ने कहा कि भले ही न दिखे लेकिन मेरा बॉन्ड श्रीसंत से है और इसके अलावा मेरी बॉन्डिंग दीपक से भी है।
उन्होंने सुरभि को बताया कि वे सुरभि के भाई से मिले जो सुरभि से भी ज्यादा आक्रामक थे।
आज शाहरुख की एंट्री होेने के बाद इन तीनों प्रतियोगियों में से एक प्रतियोगी बाहर हो जाएगा।