Bigg Boss 12, 15th November 2018 Episode Updates: बिग बॉस के टास्क की वजह से घर का माहौल काफी गर्मा गया है।  रोमिल और शिवाशीष कप्तान बनने के लिए काफी प्रयास करते हुए दिखाई दिए। इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क में रोमिल चौधरी और शिवाशीष मिश्रा ने कैप्टेंसी की दावेदारी जीती थी। दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी जंग देखने को मिली और दोनों को कप्तान बनने के लिए दो टास्क से गुज़रना होगा। पहले टास्क के मुताबिक, दोनों कंटेस्टेंट्स का एक चैनल होगा, जिसे वे खुद ही चलाएंगे और दर्शकों को एंटरटेन करेंगे। जिसका चैनल सबसे ज्यादा हंसाने में कामयाब रहेगा वो कैप्टेंसी की दावेदारी जीतेगा।

रोमिल अपने चैनल में सृष्टि रोडे के साथ हंसी मज़ाक करते हैं। सृष्टि, मेघा धाड़े, शिवाशीष और दीपिका कक्कड़ का मास्क लगाती हैं, फिर रोमिल तीनों के बारे में फनी कमेंट्स करते हैं वहीं शिवाशीष के चैनल में सुरभि राणा दीपिका, दीपक ठाकुर, सोमी खान का मास्क लगाती हैं।

इसके बाद रोमिल और शिवाशीष को कैप्टेंसी पाने के लिए एक और अग्निपरीक्षा से गुजरे। उन्होंने घरवालों का टॉर्चर सहा। इस बीच श्रीसंत भी भड़क जाते हैं। इस टास्क के दौरान घरवाले रोमिल और शिवाशीष पर कई तरह की चीज़ें गिरा रहे हैं। रोमिल कहते हैं कि वे अंधे हो जाएंगे लेकिन टास्क नहीं छोड़ेंगे। आखिरकार रोमिल इस टास्क को जीतते हैं और घर के नए कप्तान बन जाते हैं।