Bigg Boss 12 Eviction Elimination Today, Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar Episode: नवरात्रि स्पेशल एपिसोड होने के कारण बिग बॉस के घरवालों को भी काफी दिनों बाद एंटरटेन होने का मौका मिला। शो में एक्ट्रेस काजोल बिग बॉस के घर में एंट्री लेती हैं। जसलीन और शिवाशीष काजोल के मशहूर सॉन्ग ‘जाती हूं मैं’ पर डांस करते हैं। वही दीपक और उर्वशी दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे के ‘जा सिमरन जा’ वाले सीन पर परफॉर्म करते हैं। काजोल इसके बाद घरवालों से पूछती हैं कि घर का हेलिकॉप्टर कौन है, इस पर सभी दीपिका का नाम लेते हैं।  काजोल इसके बाद घरवालों से सबसे कमज़ोर कंटेस्टेंट का नाम भी पूछती हैं। सौरभ को ज्यादा वोट मिलने के कारण उन्हें कमज़ोर कंटेस्टेंट घोषित किया जाता है।

इसके बाद सुल्तानी अखाड़े में सुरभि और दीपिका के बीच मुकाबला होता है। दोनों सलमान के सामने खुद को लेकर बात करना शुरू कर देते हैं। सुरभि दीपिका को हरा देती हैं। उन्हें किसी को नॉमिनेट करने के लिए स्पेशल पावर दी जाती है। वह करणवीर का नाम लेती हैं। इसके बाद सलमान कहते हैं कि स्पेशल पावर वाली बात मजाक थी। नवरात्रि स्पेशल एपिसोड में वेदप्रकाश, सोनाली और दीनानाथ स्पेशल परफॉर्मेंस देते हैं। उनके शानदार डांस को देख घरवाले सीट से खड़े होकर तालियां बजाते हैं।  इसके बाद छोटे मियां धाकड़ के दिव्यांश द्विवेदी बिग बॉस के घर में एंट्री लेते हैं। वह सभी कंटेस्टेंट की टांग खिंचाई करते हैं। वे जसलीन से मजाक करते हुए दिव्यांश उन्हें ‘बुर्ज खलीफा’ बताते हैं। सलमान बताते हैं कि इस बार के वीकेंड का वार में घर से बाहर होने वाली कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे हैं। उन्हें घर से जाता देख दीपिका कक्कड़ काफी इमोशनल हो जाती हैं। इसके बाद सृष्टि रोडे, सोमी और सबा के के साथ अपनी लड़ाई सुलझाती हुई दिखाई देती हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/

Live Blog

22:00 (IST)14 Oct 2018
दीपक और करणवीर ने भी गाया एक दूसरे के लिए गाना

दीपक और करणवीर एक दूसरे की टांग खींचते दिखे। इसके अलावा घर में जूनियर आर्टिस्ट्स की परफॉर्मेंस भी दिखाई दी।

21:56 (IST)14 Oct 2018
इसके बाद दीपिका ने गाया रोमिल के लिए गाना

दीपिका ने गाया जहां तेरी ये नज़र है, मेरी जान मुझे खबर है। सलमान ने कहा कि रोमिल की इन नज़रों का कारण उनका वकील होना है। 

21:48 (IST)14 Oct 2018
दीपक ने गाया सौरभ के लिए गाना

दीपक ने गाया सजन रे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना है। वही सौरभ उन्हें देखकर मुस्कुराते रहे।

21:34 (IST)14 Oct 2018
सुरभि ने जीता सुल्तानी अखाड़ा मुकाबला

दीपिका को हराकर सुरभि को एक स्पेशल पावर भी मिली हैं। वे किसी भी एक प्रतियोगी को नॉमिनेट कर सकती हैं। सुरभि ने करणवीर का नाम लिया।

21:24 (IST)14 Oct 2018
सलमान ने दीपिका और सुरभि राणा के बीच हो रहा है सुल्तानी अखाड़े में मुकाबला

दीपिका और सुरभि के बीच मुकाबले में सुरभि ने जीता पहला  मुकाबला

21:18 (IST)14 Oct 2018
उर्वशी और दीपक ने किया डीडीएलजे के सीन पर एक्टिंग

उर्वशी और दीपक ने दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे के सीन 'जा सिमरन जा' को काजोल के सामने परफॉर्म किया। 

21:15 (IST)14 Oct 2018
जसलीन और सुभाशीष ने किया काजोल के गाने पर डांस

जसलीन और सुभाशीष ने काजोल के मशहूर सॉन्ग 'जाती हूं मैं' पर डांस किया। अनूप जलोटा और श्रीसंत इस दौरान उनका डांस सीक्रेट रूम से देख रहे थे।

21:13 (IST)14 Oct 2018
घरवालों से मिलने पहुंची काजोल

अपनी फिल्म हेलीकॉप्टर इला को प्रमोट करने के लिए काजोल बिग बॉस के घर में पहुंची हैं।