Bigg Boss 12 Eviction Elimination Today, Bigg Boss 12 Weekend Ka
इसके बाद सुल्तानी अखाड़े में सुरभि और दीपिका के बीच मुकाबला होता है। दोनों सलमान के सामने खुद को लेकर बात करना शुरू कर देते हैं। सुरभि दीपिका को हरा देती हैं। उन्हें किसी को नॉमिनेट करने के लिए स्पेशल पावर दी जाती है। वह करणवीर का नाम लेती हैं। इसके बाद सलमान कहते हैं कि स्पेशल पावर वाली बात मजाक थी। नवरात्रि स्पेशल एपिसोड में वेदप्रकाश, सोनाली और दीनानाथ स्पेशल परफॉर्मेंस देते हैं। उनके शानदार डांस को देख घरवाले सीट से खड़े होकर तालियां बजाते हैं। इसके बाद छोटे मियां धाकड़ के दिव्यांश द्विवेदी बिग बॉस के घर में एंट्री लेते हैं। वह सभी कंटेस्टेंट की टांग खिंचाई करते हैं। वे जसलीन से मजाक करते हुए दिव्यांश उन्हें ‘बुर्ज खलीफा’ बताते हैं। सलमान बताते हैं कि इस बार के वीकेंड का वार में घर से बाहर होने वाली कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे हैं। उन्हें घर से जाता देख दीपिका कक्कड़ काफी इमोशनल हो जाती हैं। इसके बाद सृष्टि रोडे, सोमी और सबा के के साथ अपनी लड़ाई सुलझाती हुई दिखाई देती हैं।


दीपक और करणवीर एक दूसरे की टांग खींचते दिखे। इसके अलावा घर में जूनियर आर्टिस्ट्स की परफॉर्मेंस भी दिखाई दी।
दीपिका ने गाया जहां तेरी ये नज़र है, मेरी जान मुझे खबर है। सलमान ने कहा कि रोमिल की इन नज़रों का कारण उनका वकील होना है।
दीपक ने गाया सजन रे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना है। वही सौरभ उन्हें देखकर मुस्कुराते रहे।
दीपिका को हराकर सुरभि को एक स्पेशल पावर भी मिली हैं। वे किसी भी एक प्रतियोगी को नॉमिनेट कर सकती हैं। सुरभि ने करणवीर का नाम लिया।
दीपिका और सुरभि के बीच मुकाबले में सुरभि ने जीता पहला मुकाबला
उर्वशी और दीपक ने दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे के सीन 'जा सिमरन जा' को काजोल के सामने परफॉर्म किया।
जसलीन और सुभाशीष ने काजोल के मशहूर सॉन्ग 'जाती हूं मैं' पर डांस किया। अनूप जलोटा और श्रीसंत इस दौरान उनका डांस सीक्रेट रूम से देख रहे थे।
अपनी फिल्म हेलीकॉप्टर इला को प्रमोट करने के लिए काजोल बिग बॉस के घर में पहुंची हैं।