Bigg Boss 12, 14th November 2018 Episode Updates: बिग बॉस के इस एपिसोड में रोमिल और शिवाशीष टास्क के लिए रणनीति बनाते हैं। सुरभि रोहित की बात को लेकर रोती हैं। इसके बाद रोमिल और सुरभि के बीच भी बहस होती है और वह हैप्पी क्लब का मेहमान बनने से इंकार कर देती है।

श्रीसंत रोमिल के साथ डील पर सफाई देते हैं। सुरभि को लगता है कि उसे इमोशनली यूज किया जा रहा है। इस बीच दीपक और सुरभि की जबरदस्त बहस हो जाती है। सुरभि गुस्से में गाली दे देती हैं। दीपक उनसे जुबान संभालने के लिए कहते हैं। रोमिल उन्हें शांत करवाने की कोशिश करते हैं लेकिन नाकाम रहते हैं। शिवाशीष कहते हैं कि हैपी क्लब अब अनहैपी होता जा रहा है।  सुरभि और दीपक के बीच लड़ाई जारी रहती है। दीपक आपा खो देते हैं। इसी बीच श्रीसंत को बीच-बचाव करना पड़ता है। श्रीसंत दीपक को धक्का दे देते हैं। उन्हें गुस्सा आ जाता है कि वह उनकी बात नहीं सुन रहे।

इसके बाद हिटमैन टास्क के दौरान एक अजीब स्थिति पैदा हो जाती है और बिग बॉस को बीच-बचाव करना पड़ता है। बिग बॉस रोमिल और श्रीसंत को बुलाकर श्रीसंत के पक्ष में फैसला देते हैं। श्रीसंत की मांग पर दीपक को टास्क से बाहर कर दिया जाता है। इसके बाद सुरभि और सोमी मेघा को छेड़ती हैं जिससे उन्हें गुस्सा आ जाता है। वह उससे सोने के लिए कहती है लेकिन कोई ध्यान नहीं देता। मेघा को उन पर गुस्सा आ जाता है। मेघा के गुस्सा होने के बावजूद रोमिल उन्हें चिढ़ाते हैं। मेघा घरवालों को लूज़र बुलाती हैं और कहती हैं कि घरवालों को बिग बॉस और बिग बॉस के विनर्स की रिस्पेक्ट करनी नहीं आती।