Bigg Boss 12 14th December Episode Updates: बिग बॉस के इस एपिसोड की शुरूआत अक्षय कुमार के दिल डांस मारे रे गाने से हुई। इस गाने पर सुरभि  डांस करती हुई नज़र आई वही रोमिल इस गाने के दौरान अपने बेड पर लेटे ही दिखाई दिए। इसके बाद सोमी सुबह सुबह ही रोमिल के साथ बहस करती नज़र आई। सोमी कहती हैं कि उन्हें अफसोस है कि उन्होंने रोमिल के लिए इतना कुछ किया। सोमी ने इसके अलावा रोमिल से कहा कि दीपक उनकी केयर करते हैं यही कारण है कि वे उनकी फीलिंग्स की रिस्पेक्ट करती हैं लेकिन वे दीपक के साथ कभी भी रिलेशनशिप में नहीं जा सकती।

इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों से कहा कि सब आपसी सहमति से बताएं कि बिग बॉस के पिछले टास्क में किसने सबसे बेहतरीन खेल दिखाया। घरवालों ने श्रीसंत का नाम लिया। इसके बाद बिग बॉस ने कहा कि सुरभि की कप्तानी खत्म होती है और कालकोठरी में जाने के लिए घरवालों को तीन लोगों का नाम एक-एक कर बताना है। बिग बॉस ने ये भी कहा कि पिछले टास्क के विनर श्रीसंत इस बात का फैसला करेंगे कि कालकोठरी में कौन जाएगा। सब घरवालों ने श्रीसंत को कालकोठरी के लिए एक-एक कर तीन बार नाम दिए जिसके बाद रोहित, दीपक और रोमिल को कालकोठरी में भेजा गया।

इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों से पूछा कि बिग बॉस के घर में 14वें हफ्ते के लिए कौन अनफिट हैं। घर के ज्यादातर सदस्यों ने कहा कि रोहित चौदहवें हफ्ते के लिए अनफिट है। करणवीर ने सोमी को कहा कि सुरभि बेहद सेल्फिश हैं और वे लोगों का इस्तेमाल करती हैं। पहले उन्होंने रोमिल का इस्तेमाल किया, फिर सोमी और फिर अब रोहित के साथ वे हैं। उन्हें किसी एक सदस्य की जरूरत अपना गेम खेलने के लिए पड़ती है। रोमिल ने कालकोठरी में दीपक और रोहित को कहा कि श्रीसंत बिग बॉस के घर में काफी फेक करते हैं। कालकोठरी में जाने से पहले भी उन्होंने बिग बॉस के कैमरा के सामने नाटक किया था। वे इस शो में साठ प्रतिशत फेक कर रहे हैं।

Live Blog

22:22 (IST)14 Dec 2018
रोमिल ने कहा कि श्रीसंत गेम में जबरदस्त फेक कर रहे हैं

रोमिल ने कालकोठरी में दीपक और रोहित को कहा कि श्रीसंत बिग बॉस के घर में काफी फेक करते हैं। कालकोठरी में जाने से पहले भी उन्होंने बिग बॉस के कैमरा के सामने नाटक किया था। वे इस शो में 60प्रतिशत फेक कर रहे हैं। 

21:53 (IST)14 Dec 2018
करणवीर बोले, सुरभि को सपोर्ट के लिए पड़ती है किसी एक सदस्य की जरूरत

करणवीर ने सोमी को कहा कि सुरभि बेहद सेल्फिश हैं और वे लोगों का इस्तेमाल करती हैं। पहले उन्होंने रोमिल का इस्तेमाल किया, फिर सोमी और फिर अब रोहित के साथ वे हैं। उन्हें किसी एक सदस्य की जरूरत पड़ती है। 

21:51 (IST)14 Dec 2018
ज्यादातर घरवालों ने लिया अनफिट सदस्य के तौर पर रोहित का नाम

घर के ज्यादातर सदस्यों ने कहा कि रोहित चौदहवें हफ्ते के लिए अनफिट है।

21:44 (IST)14 Dec 2018
बिग बॉस ने घरवालों से पूछा, कौन है बिग बॉस के घर में 14वें हफ्ते के लिए अनफिट

घरवालों को नॉमिनेट हुए रोहित, करणवीर और रोमिल में से किसी एक को वोट करना है।

21:38 (IST)14 Dec 2018
रोहित, दीपक और रोमिल पहुंचे कालकोठरी में

सब घरवालों ने श्रीसंत को कालकोठरी के लिए एक-एक कर तीन बार नाम दिए जिसके बाद रोहित, दीपक और रोमिल को कालकोठरी में भेजा गया।

21:36 (IST)14 Dec 2018
बिग बॉस ने खत्म की सुरभि की कप्तानी

बिग बॉस ने कहा कि सुरभि की कप्तानी खत्म होती है और कालकोठरी में जाने के लिए तीन लोगों का नाम लिया जाएगा। बिग बॉस ने ये भी कहा कि पिछले टास्क के विनर श्रीसंत इस बात का फैसला करेंगे कि कालकोठरी में कौन जाएगा।

21:34 (IST)14 Dec 2018
श्रीसंत को चुना गया बिग बॉस के पिछले टास्क का विनर

बिग बॉस ने घरवालों से कहा कि सब आपसी सहमति से बताएं कि बिग बॉस के पिछले टास्क में किसने सबसे बेहतरीन खेल दिखाया। घरवालों ने श्रीसंत का नाम लिया। 

21:30 (IST)14 Dec 2018
सोमी ने कहा कि सालों बाद भी वे दीपक के साथ रिलेशनशिप में नहीं होगी

सोमी ने कहा कि दीपक उनकी केयर करते हैं यही कारण है कि वे उनकी फीलिंग्स की रिस्पेक्ट करती हैं लेकिन वे दीपक के साथ कभी भी रिलेशनशिप में नहीं जा सकती।

21:13 (IST)14 Dec 2018
सुबह सुबह हुई रोमिल और सोमी के बीच बहस

सोमी सुबह सुबह ही रोमिल के साथ बहस करती नज़र आई। सोमी कहती हैं कि उन्हें अफसोस है कि उन्होंने रोमिल के लिए इतना कुछ किया। 

21:11 (IST)14 Dec 2018
बिग बॉस के इस एपिसोड की शुरूआत अक्षय कुमार के गाने से हुई

इस एपिसोड की शुरूआत दिल डांस मारे रे गाने से हुई। इस गाने पर सुरभि  डांस करती हुई नज़र आई वही रोमिल इस गाने के दौरान अपने बेड पर लेटे ही दिखाई दिए।