Bigg Boss 12, 13th November 2018 Episode Updates: बिग बॉस के 12 के इस एपिसोड में घर के कुछ सदस्य अलग लुक में नजर आ रहे हैं। दरअसल बिग बॉस के घर में लग्जरी बजट टास्क का ऐलान कर दिया गया है। करणवीर ने यह टास्क पढ़ कर सुनाया है। रोमिल और श्रीसंत ‘हिटमैन’ बन चुके हैं। यह दोनों घर के सदस्यों से सुपारी लेंगे किसी को मारने के लिए। घर के सदस्य एक सिक्का लेंगे और ‘हिटमैन’ को देंगे। जो शख्स आखिर में जिंदा बचेगा और जिस ‘हिटमैन’ के पास ज्यादा पैसे होंगे वहीं कप्तान बनने की रेस में शामिल होगा। इधर घर के अंदर श्रीसंत और शिवाशीष के बीच सुलह हो चुका है। तीनों ने मिलकर आपस में मुद्दों को सुलझा लिया और तीनों हंसते नजर आए।

टास्क के दौरान रोमिल को जसलीन की पहली सुपारी मिली। टास्क में रोमिल ने जसलीन को मार दिया है। बता दें कि यह सुपारी 75,000 रूपये की थी। इधर श्रीसंत, रोमिल पर उस वक्त नाराज हो गए जब रोमिल ने रोहित को एलिमिनेट करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने गेम छोड़ दिया और रोमिल से कहा कि वो उन्हें फ्री हैंड दे रहे हैं वो जैसे चाहें वैसे खेल सकते हैं। जसलीन, शिवाशीष पर नाराज हो गईं। इधर सृष्टि और रोहित के बीच खेल को लेकर रणनीति बनी है। उन्होंने रोहित से कहा कि वो एक सिक्का श्रीसंत को दे दें। हालांकि वो रोमिल को सपोर्ट करेंगी। इधर सुरभि ने श्रीसंत को इस बात के लिए राजी करने की कोशिश की है कि वो उन्हें निशाने पर ना लें। इधर सृष्टि और जसलीन के बीच झगड़ा हो गया है। सुरभि ने श्रीसंत को सिक्का दिया है और कहा है कि वो दीपिका को एलिमिनेट कर दें। सृष्टि और जसलीन के बीच बहस हुई है। दीपिका कप्तानी टास्क से बाहर हो गई हैं। रोहित ने जब दीपिका के बारे में बुरा-भला कहा तो श्रीसंत उनपर नाराज हो गए। श्रीसंत इस टास्क को छोड़ना चाहते थे। लेकिन रोमिल ने कोशिश की है कि इस बारे में अपनी राय बदलें।

इस एपिसोड में मेघा और दीपक के बीच झगड़ा हो गया है। नाराज मेघा ने अपना आपा खो दिया और अपनी चप्पल उतार ली दीपक ठाकुर को मारने के लिए। सृषि्ट और करणवीर ने मेघा के बारे में बातचीत की है। मेघा के नाराज होने पर सृष्टि हंसने लगीं। जसलीन ने मेघा को शांत करने की कोशिश की। घर में मेघा अब शांत हो गई थीं लेकिन दीपक और रोमिल उन्हें लगातार उकसा रहे थे। सृषि्ट और सुरभि ने उनसे ऐसा नहीं करने को कहा। लेकिन मेघा ने एक कहावत कही जिसके बाद सोमी और मेघा के बीच झगड़ा हो गया।

Live Blog

Highlights

    22:07 (IST)13 Nov 2018
    श्रीसंत, रोमिल पर हुए नाराज

    श्रीसंत, रोमिल पर उस वक्त नाराज हो गए जब रोमिल ने रोहित को एलिमिनेट करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने गेम छोड़ दिया और रोमिल से कहा कि वो उन्हें फ्री हैंड दे रहे हैं वो जैसे चाहें वैसे खेल सकते हैं।

    21:58 (IST)13 Nov 2018
    रोमिल ने श्रीसंत को समझाया

    श्रीसंत इस टास्क को छोड़ना चाहते थे। लेकिन रोमिल ने कोशिश की है कि इस बारे में अपनी राय बदलें।

    21:58 (IST)13 Nov 2018
    रोमिल ने श्रीसंत को समझाया

    श्रीसंत इस टास्क को छोड़ना चाहते थे। लेकिन रोमिल ने कोशिश की है कि इस बारे में अपनी राय बदलें।

    21:47 (IST)13 Nov 2018
    इन सदस्यों के बीच हुई लड़ाई

    सृष्टि और जसलीन के बीच बहस हुई है। दीपिका कप्तानी टास्क से बाहर हो गई हैं। रोहित ने जब दीपिका के बारे में बुरा-भला कहा तो श्रीसंत उनपर नाराज हो गए।

    21:43 (IST)13 Nov 2018
    सृष्टि-जसलीन के बीच कहासुनी

    इधर सृष्टि और जसलीन के बीच झगड़ा हो गया है। सुरभि ने श्रीसंत को सिक्का दिया है और कहा है कि वो दीपिका को एलिमिनेट कर दें।

    21:41 (IST)13 Nov 2018
    सृष्टि, रोहित के बीच हुई बातचीत

    इधर सृष्टि और रोहित के बीच खेल को लेकर रणनीति बनी है। उन्होंने रोहित से कहा कि वो एक सिक्का श्रीसंत को दे दें। हालांकि वो रोमिल को सपोर्ट करेंगी। इधर सुरभि ने श्रीसंत को इस बात के लिए राजी करने की कोशिश की है कि वो उन्हें निशाने पर ना लें।

    21:37 (IST)13 Nov 2018
    जसलीन को मारने की मिली सुपारी

    टास्क के दौरान रोमिल को जसलीन की पहली सुपारी मिल गई है। टास्क में रोमिल ने जसलीन को मार दिया है। इसके बाद जसलीन शिवाशीष पर नाराज हो गईं। बता दें कि यह सुपारी 75,000 की थी।

    21:29 (IST)13 Nov 2018
    लग्जरी बजट टास्क हिटमैन का हुआ ऐलान

    रोमिल और श्रीसंत 'हिटमैन' बन चुके हैं। यह दोनों घर के सदस्यों से सुपारी लेंगे किसी को मारने के लिए। घर के सदस्य एक सिक्का लेंगे और 'हिटमैन' को देंगे। जो शख्स आखिर में जिंदा बचेगा और जिस 'हिटमैन' के पास ज्यादा पैसे होंगे वहीं कप्तान बनने की रेस में शामिल होगा।

    21:26 (IST)13 Nov 2018
    करणवीर, श्रीसंत के बीच हुआ सुलह

    करणवीर, श्रीसंत और शिवाशीष के बीच सुलह हो चुका है। तीनों ने मिलकर आपस में मुद्दों को सुलझा लिया और तीनों हंसते नजर आए।

    21:24 (IST)13 Nov 2018
    इस गाने से जगे घर के सदस्य

    घर के सदस्य मशहूर हिंदी गाना 'गोली मार भेजे में' गाने से जगे हैं।

    21:18 (IST)13 Nov 2018
    श्रीसंत हुए भावुक

    श्रीसंत एक बार फिर भावुक हो गए। जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें कनफेशन रूम में बुलाया।

    21:16 (IST)13 Nov 2018
    मेघा ने खोया आपा

    घर में मेघा अब शांत हो गई थीं लेकिन दीपक और रोमिल उन्हें लगातार उकसा रहे थे। सृषि्ट और सुरभि ने उनसे ऐसा नहीं करने को कहा। लेकिन मेघा ने एक कहावत कही जिसके बाद सोमी और मेघा के बीच झगड़ा हो गया।

    21:10 (IST)13 Nov 2018
    मेघा के बारे में हुई बातचीत

    सृषि्ट और करणवीर ने मेघा के बारे में बातचीत की है। मेघा के नाराज होने पर सृष्टि हंसने लगीं। जसलीन ने मेघा को शांत करने की कोशिश की।

    21:06 (IST)13 Nov 2018
    मेघा, दीपक के बीच हुआ झगड़ा

    मेघा और दीपक के बीच झगड़ा हो गया है। नाराज मेघा ने अपना आपा खो दिया और अपनी चप्पल उतार ली दीपक ठाकुर को मारने के लिए।