Bigg Boss 12, 13th November 2018 Episode Updates: बिग बॉस के 12 के इस एपिसोड में घर के कुछ सदस्य अलग लुक में नजर आ रहे हैं। दरअसल बिग बॉस के घर में लग्जरी बजट टास्क का ऐलान कर दिया गया है। करणवीर ने यह टास्क पढ़ कर सुनाया है। रोमिल और श्रीसंत ‘हिटमैन’ बन चुके हैं। यह दोनों घर के सदस्यों से सुपारी लेंगे किसी को मारने के लिए। घर के सदस्य एक सिक्का लेंगे और ‘हिटमैन’ को देंगे। जो शख्स आखिर में जिंदा बचेगा और जिस ‘हिटमैन’ के पास ज्यादा पैसे होंगे वहीं कप्तान बनने की रेस में शामिल होगा। इधर घर के अंदर श्रीसंत और शिवाशीष के बीच सुलह हो चुका है। तीनों ने मिलकर आपस में मुद्दों को सुलझा लिया और तीनों हंसते नजर आए।
टास्क के दौरान रोमिल को जसलीन की पहली सुपारी मिली। टास्क में रोमिल ने जसलीन को मार दिया है। बता दें कि यह सुपारी 75,000 रूपये की थी। इधर श्रीसंत, रोमिल पर उस वक्त नाराज हो गए जब रोमिल ने रोहित को एलिमिनेट करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने गेम छोड़ दिया और रोमिल से कहा कि वो उन्हें फ्री हैंड दे रहे हैं वो जैसे चाहें वैसे खेल सकते हैं। जसलीन, शिवाशीष पर नाराज हो गईं। इधर सृष्टि और रोहित के बीच खेल को लेकर रणनीति बनी है। उन्होंने रोहित से कहा कि वो एक सिक्का श्रीसंत को दे दें। हालांकि वो रोमिल को सपोर्ट करेंगी। इधर सुरभि ने श्रीसंत को इस बात के लिए राजी करने की कोशिश की है कि वो उन्हें निशाने पर ना लें। इधर सृष्टि और जसलीन के बीच झगड़ा हो गया है। सुरभि ने श्रीसंत को सिक्का दिया है और कहा है कि वो दीपिका को एलिमिनेट कर दें। सृष्टि और जसलीन के बीच बहस हुई है। दीपिका कप्तानी टास्क से बाहर हो गई हैं। रोहित ने जब दीपिका के बारे में बुरा-भला कहा तो श्रीसंत उनपर नाराज हो गए। श्रीसंत इस टास्क को छोड़ना चाहते थे। लेकिन रोमिल ने कोशिश की है कि इस बारे में अपनी राय बदलें।
इस एपिसोड में मेघा और दीपक के बीच झगड़ा हो गया है। नाराज मेघा ने अपना आपा खो दिया और अपनी चप्पल उतार ली दीपक ठाकुर को मारने के लिए। सृषि्ट और करणवीर ने मेघा के बारे में बातचीत की है। मेघा के नाराज होने पर सृष्टि हंसने लगीं। जसलीन ने मेघा को शांत करने की कोशिश की। घर में मेघा अब शांत हो गई थीं लेकिन दीपक और रोमिल उन्हें लगातार उकसा रहे थे। सृषि्ट और सुरभि ने उनसे ऐसा नहीं करने को कहा। लेकिन मेघा ने एक कहावत कही जिसके बाद सोमी और मेघा के बीच झगड़ा हो गया।
Highlights
श्रीसंत, रोमिल पर उस वक्त नाराज हो गए जब रोमिल ने रोहित को एलिमिनेट करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने गेम छोड़ दिया और रोमिल से कहा कि वो उन्हें फ्री हैंड दे रहे हैं वो जैसे चाहें वैसे खेल सकते हैं।
श्रीसंत इस टास्क को छोड़ना चाहते थे। लेकिन रोमिल ने कोशिश की है कि इस बारे में अपनी राय बदलें।
श्रीसंत इस टास्क को छोड़ना चाहते थे। लेकिन रोमिल ने कोशिश की है कि इस बारे में अपनी राय बदलें।
सृष्टि और जसलीन के बीच बहस हुई है। दीपिका कप्तानी टास्क से बाहर हो गई हैं। रोहित ने जब दीपिका के बारे में बुरा-भला कहा तो श्रीसंत उनपर नाराज हो गए।
इधर सृष्टि और जसलीन के बीच झगड़ा हो गया है। सुरभि ने श्रीसंत को सिक्का दिया है और कहा है कि वो दीपिका को एलिमिनेट कर दें।
इधर सृष्टि और रोहित के बीच खेल को लेकर रणनीति बनी है। उन्होंने रोहित से कहा कि वो एक सिक्का श्रीसंत को दे दें। हालांकि वो रोमिल को सपोर्ट करेंगी। इधर सुरभि ने श्रीसंत को इस बात के लिए राजी करने की कोशिश की है कि वो उन्हें निशाने पर ना लें।
टास्क के दौरान रोमिल को जसलीन की पहली सुपारी मिल गई है। टास्क में रोमिल ने जसलीन को मार दिया है। इसके बाद जसलीन शिवाशीष पर नाराज हो गईं। बता दें कि यह सुपारी 75,000 की थी।
रोमिल और श्रीसंत 'हिटमैन' बन चुके हैं। यह दोनों घर के सदस्यों से सुपारी लेंगे किसी को मारने के लिए। घर के सदस्य एक सिक्का लेंगे और 'हिटमैन' को देंगे। जो शख्स आखिर में जिंदा बचेगा और जिस 'हिटमैन' के पास ज्यादा पैसे होंगे वहीं कप्तान बनने की रेस में शामिल होगा।
करणवीर, श्रीसंत और शिवाशीष के बीच सुलह हो चुका है। तीनों ने मिलकर आपस में मुद्दों को सुलझा लिया और तीनों हंसते नजर आए।
घर के सदस्य मशहूर हिंदी गाना 'गोली मार भेजे में' गाने से जगे हैं।
श्रीसंत एक बार फिर भावुक हो गए। जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें कनफेशन रूम में बुलाया।
घर में मेघा अब शांत हो गई थीं लेकिन दीपक और रोमिल उन्हें लगातार उकसा रहे थे। सृषि्ट और सुरभि ने उनसे ऐसा नहीं करने को कहा। लेकिन मेघा ने एक कहावत कही जिसके बाद सोमी और मेघा के बीच झगड़ा हो गया।
सृषि्ट और करणवीर ने मेघा के बारे में बातचीत की है। मेघा के नाराज होने पर सृष्टि हंसने लगीं। जसलीन ने मेघा को शांत करने की कोशिश की।
मेघा और दीपक के बीच झगड़ा हो गया है। नाराज मेघा ने अपना आपा खो दिया और अपनी चप्पल उतार ली दीपक ठाकुर को मारने के लिए।