Bigg Boss 12, 11th November Episode Updates: वीकेंड का वार में सलमान खान ने ऐलान किया कि इस हफ्ते कोई भी सदस्य एलिमिनेट नहीं होगा। आज रोमिल, सुरभि, सोमी और दीपक एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए थे। इससे पहले वीकेंड के वार में शो के सेट पर मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा पहुंचीं थी। शो के सेट पर प्रीति जिंटा ने बताया कि उनकी आने वाली नई फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ है जो 23 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिनेता सनी देओल भी नजर आएंगे। सेट पर सलमान और प्रीति जिंटा ने जमकर मस्ती भी की। इसके बाद प्रीति जिंटा घर के अंदर भी गईं और उन्होंने घर के सदस्यों को टास्क भी दिया।
Bigg Boss 12, 11th November Episod Updates: सलमान खान का ऐलान, इस हफ्ते नहीं होगा कोई भी सदस्य बाहर
Bigg Boss 12, 11th November Episode Updates: सलमान खान ने ऐलान किया कि इस हफ्ते कोई भी सदस्य एलिमिनेट नहीं होगा। आज रोमिल, सुरभि, सोमी और दीपक एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए थे।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 11-11-2018 at 20:58 IST
सलमान ने कहा कि इस हफ्ते कोई भी प्रतियोगी घर से बाहर नहीं जाएगा।
रोमिल को अपनी पत्नी और बेटे से मिलने का मौका मिला क्योंकि उन्होंने अपनी जगह सोमी को अपनी फैमिली की वीडियो देखने का मौका दिया था।
सलमान ने बताया कि आज एलिमिनेशन से रोमिल और दीपक सुरक्षित हो चुके हैं। अब भी सुरभि और सोमी पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है।
श्रीसंत ने करणवीर को सुल्तानी अखाड़े में पछाड़ दिया है।
सलमान खान ने दीपक के गांववालों से बातचीत, दीपक ने बताया कि उनके गांव में कुछ समय पहले ही बिजली आई है।
रोमिल, सुरभि, श्रीसंत, दीपक और सोमी की टीम जीती टास्क, प्रीति ज़िंटा ने घोषित किया विजेता
प्रीति जिंटा के सामने घरवाले दो टीमों में बंटकर एक प्ले परफॉर्म कर रहे हैं।
सलमान ने बताया कि घरवालों में से किसी एक शख़्स को इम्युनिटी मिलेगी जिससे गेम पूरी तरह से पलट जाएगा।
सलमान एक दिन के बिग बॉस बने। उन्होंने घरवालों से कई टास्क कराए। घरवालों ने नागिन डांस किया। सलमान ने कहा कि शिवाशीष से गंदा नागिन डांस किसी का नहीं है। इसके अलावा सोमी को आदेश दिया गया कि वे दीपक के हाथ की वैक्सिंग करें। लेकिन सलमान सिर्फ मजाक कर रहे थे। इसके अलावा जसलीन को भी सलमान ने मज़ाक में कहा कि वे अपना मेकअप का सामान बिग बॉस के हवाले कर दें।