Bigg Boss 12 09 October 2018 Episode: बिग बॉस सीजन 12 में दर्शकों को मस्ती, ड्रामा, इमोशन्स और एंटरटेनमेंट मिल रहा है। बिग बॉस की तरफ से मिले टास्क को पूरा कर सोमी ने श्रीसंत को परास्त कर दिया है। अब बिग बॉस के घर में टास्क का दूसरा हिस्सा शुरू हो गया है। इस बार बिग बॉस ने श्रीसंत, नेहा, जसलीन, दीपक, सुरभि और सोमी को पुलिस बनाया है। जबकि करणवीर, दीपिका, साबा, रोमिल, सृष्टि को कैदी बनाया है। सुरभि ने टास्क के दौरान सृष्टि का बाल खींचा। इसके बाद घर के सदस्यों ने सृष्टि की आलोचना की है। इधर सुरभि और शिवाशीष के बीच लड़ाई हो गई है। जिसके बाद बिग बॉस ने इन दोनों को टास्क से बाहर कर दिया है।
इस बीच करणवीर और सोमी में बहस हो गई। दरअसल श्रीसंत के हारने के बाद करणवीर सोमी से उलझ गए। वहीं श्रीसंत के हारने के बाद सोमी रोती नजर आईं। इधर दीपक और सौरभ के बीच गरमा गरम बहस भी हो गई। सौरभ ने कहा कि दीपक ने उन्हें गाली दी है।
दीपक के व्यवहार से सौरभ इतने नाराज हो गए कि वो दीपक से लड़ने के लिए भी तैयार हो गए। घर के सदस्यों ने किसी तरह सौरभ को समझाया। वहीं पिछले हफ्ते अनूप जलोटा घर से बेघर को होकर सीक्रेट रूम पहुंचे हैं जहां से वे घर के हर सदस्य की गतिविधियां देख रहे हैं। जसलीन मथारू ने शिवाशीष से अपने दिल की बात कही। जसलीन ने शिवाशीष से कहा कि वो घर में अकेलापन महसूस कर रही हैं।
बिग बॉस ने सुरभि और शिवाशीष को टास्क से बाहर कर दिया है। दरअसल दोनों के बीच टास्क को पूरा करते वक्त झगड़ा हो गया था। जिसके बाद बिग बॉस ने यह कदम उठाया।
सुरभि ने टास्क के दौरान सृष्टि का बाल खींचा। इस घटना के बाद घर के सभी सदस्यों ने एक साथ सुरभि की आलोचना की है।
श्रीसंत ने दीपक का मजाक उड़ाया है। दरअसल नेहा के पोल डांस को देखने के बाद दीपक ने मजेदार रिएक्शन दिया था। दीपक के इसी रिएक्शन को देखने के बाद श्रीसंत ने दीपक का मजाक उड़ाया।
जसलीन मथारू ने शिवाशीष से अपने दिल की बात कही है। जसलीन ने कहा कि वो घर में अकेलापन महसूस कर रही हैं।
बिग बॉस के घर में अंग्रेजी में बात करने पर दीपक ने श्रीसंत और करणवीर को निशाने पर लिया। जब श्रीसंत और करणवीर अंग्रेजी में बात कर रहे थे तो बिग बॉस ने कहा कि घर में अंग्रेजी बोलना मना है। इसके बाद दीपक करणवीर और श्रीसंत को उकसाते नजर आए।
सुरभि और श्रीसंत ने बिग बॉस की तरफ से मिले टास्क को लेकर आपस में बातचीत की। सुरभि ने श्रीसंत से कहा कि वो टास्क पूरा करते समय इमोशनल हो गए थे। श्रीसंत ने कहा कि यह गेम प्लान था वो घर में एक अकेले कठपुतली बनकर नहीं रहना चाहते।
करणवीर और सोमी के बीच बहस हो गई है। श्रीसंत के हारने के बाद करणवीर सोमी से उलझ गए। श्रीसंत के हारने के बाद दीपिका भी रोती नजर आईं।
बिग बॉस की तरफ से मिले टास्क में सोमी ने बाजी मार ली है।
दीपक और सौरभ के बीच गरमा गरम बहस हो गई है। सौरभ ने कहा कि दीपक ने उन्हें गाली दी है। नाराज सौरभ दीपक से लड़ने के लिए तैयार हो गए थे। इसके बाद घर के अन्य सदस्यों ने सौरभ को मुश्किल से रोका है।
साबा ने दीपक से कहा है कि अगर श्रीसंत जेल से फरार होने की कोशिश के दौरान सोमी को टच करते हैं तो उन्हें इस रेस से बाहर कर देना चाहिए। बता दें कि आज सोमी और श्रीसंत के बीच कप्तान बनने की दिलचस्प जंग होनी है।