पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के बिग बॉस सीजन 11 में विनर बनने के बाद उनकी खूब सारी पार्टी करते हुए वीडियोज सामने आई थीं। शिल्पा वीडियो में डांस करती हुई देखी गईं। हाल ही में शिल्पा के भाई आशुतोष ने ट्विटर पर एक पोस्ट डाला। इस पोस्ट में यूट्यूब का एक स्क्रीनशॉर्ट था, जिसमें कई सारे वीडियो में शिल्पा की डांस करते हुए तस्वीर थी। वहीं वीडियो में अश्लील कैप्शन दिए गए थे।
इसे लेकर शिल्पा शिंदे के भाई ट्विटर पर लिखते हैं, ‘इस तरह के वीडियो देखने के बाद सच में बहुत बुरा फील हो रहा है। कृपया इस तरह की घटिया हरकतें और ट्रिक करने से बचें। और जल्दी इन कैप्शन को हटा लें। यही एक कारण है कि शिल्पा इसी वजह से खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से अलग रखती है।’ बता दें, यू ट्यूब पर ऐसे कई वीडियोज हैं जिसमें शिल्पा को अपनी जीत की खुशी में डांस करते देखा जा सकता है। वहीं इस तरह के वीडियो को अश्लील हैडिंग के साथ चलाया जा रहा है।

वीडियो में कैप्शन दिया गया है, ‘शिल्पा शिंदे का अश्लील डांस का वीडियो हुआ वायरल’ कोई अपने वीडियो में लिखता है, ‘शराब पीने के बाद शिल्पा का क्यूट डांस वीडियो वायरल’। इस तरह के अभद्र कैप्शन का विरोध करते हुए शिल्पा के भाई ने ये ट्वीट किया।
Really sad to see such types of video captions, just to grab hit on video@next9news#OffScreenOfStars#A2ZGyan@BollywoodNow
Please refrain from doing such cheap tricks!
Change the caption immediatelyThis is one of the reason why @ShindeShilpaS has kept herself away from SM pic.twitter.com/UmMNJzPJcQ
— Ashutosh Shinde (@ShindeAshutosh) January 25, 2018
आशुतोष के इस ट्वीट के बाद उनके कमेंट बॉक्स में कई यूजर्स के जवाब आने लगे। एक यूजर ने शिल्पा का सपोर्ट करते हुए लिखा, ‘हमने ये वीडियो देखा है, वह सिर्फ ऑरेंज जूस है। वह अपनी जीत की खुशी नहीं मना रही थीं। वह वुमन एंपॉवरमेंट प्रोजेक्ट के लिए वहां गई थीं। शर्म आनी चाहिए @BollywoodNow इस वीडियो को तुरंत डिलीट करो और लोगों को गुमराह करना बंद करो।’
We saw the video it was orange juice and she was not celebrating her victory she was there for women empowerment project such a shame on @BollywoodNow change the caption or delete this video stop misleading other
— Pragati more (@Pragatimore3) January 25, 2018
दूसरा यूजर कहता है, ‘यह काम शिल्पा के हेटर्स का है। यह ठीक नहीं है, वीडियो को वह कैप्शन दिया गया है जो शिल्पा है ही नहीं। शिल्पा #आईएमविदयू।’
This is all haters strategy to just make her image look wild just like – good girl gone bad – but this isn’t fair ruining someone’s image by such harsh caption making her look like someone she’s not. Such news channels on YouTube should be taken down. #ImWithShilpa
— Shilpa Shindeﻬ (@TeamShilpaStans) January 25, 2018
This is how society residents welcome her
Queen Shilpa Returns pic.twitter.com/aMJhPlsTuL— Ashutosh Shinde (@ShindeAshutosh) January 20, 2018

