बिग बॉस 11 विनर शिल्पा शिंदे आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन के मौके पर फैन्स उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। फैन्स की ओर से मिली बर्थडे विशेज के लिए टीवी एक्ट्रेस ने एक ‘खतरनाक’ वीडियो शेयर कर शुक्रिया कहा है। शिल्पा ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से वीडियो के संग कैप्शन लिखा- ‘आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया।’ दरअसल शिल्पा ने फैन्स को शुक्रिया कहने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। एक्ट्रेस ने मजेदार वीडियो बनाने के लिए इंस्टाग्राम फिल्टर का इस्तेमाल किया है।

शिल्पा के द्वारा शेयर किए गए वीडियो को तीन घंटे में करीब 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। शिल्पा की पोस्ट में फैन्स उन्हें कमेंट कर बधाई भी दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा- जन्मदिन की शुभकामनाएं क्यूटी। दुआ करता हूं कि आप खूब तरक्की करें। ढ़ेर सारा प्यार। वहीं एक अन्य फैन ने लिखा- आप ऐसे ही खुश रहिए, हम शिल्पियन की दुआ है कि आप खूब तरक्की करें। ऑल द बेस्ट।

https://www.instagram.com/p/BnAZcycnjzG/?t

बिग बॉस के बाद शिल्पा टीवी शो ‘जिओ धन धना धन’ से भी दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। हाल ही में शिल्पा को सलमान खान के शो ‘दस का दम’ में देखा गया था। इसी एपिसोड में अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन भी खास मेहमान बनकर शो का हिस्सा बने थे। टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर करण पटेल भी शो का हिस्सा थे।

shilpa shinde, shilpa shinde, bold and beautiful shilpa shinde, shilpa share a selfie picture, shilpa on social media, shilpa trolled in social media,television news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news
टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (फोटोसोर्स: @shilpa_shinde_official)

शिल्पा शिंदे एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में ‘अंगूरी भाभी’ का रोल अदाकर फैन्स के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। शिल्पा का कैरेक्टर अपने मजाकिया अंदाज और एक्टिंग के कारण घर-घर पॉपुलर हो गया था। हालांकि बाद में शो के मेकर्स से विवाद हो जाने के कारण शिल्पा ने शो से हमेशा के लिए नाता तोड़ लिया था। शो में टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन ‘अनीता भाभी’ का रोल अदा कर रही हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/