बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे इन दिनों काफी बिजी हो गई हैं। शो से बाहर आने के बाद जहां इस सीजन के कई कंटेस्टेंट्स पार्टी करते देखे गए। वहीं शिल्पा शिंदे अपने बिग बॉस होममेट्स के साथ किसी भी पार्टी में दिखाई नहीं दीं। कुछ दिनों पहले शिल्पा और बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट सब्यसाची की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। इन तस्वीरों में शिल्पा सब्यसाची के साथ किचन में दिखाई दी थीं। इस बार शिल्पा की कुछ वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया में सामने आई हैं। इन वीडियोज में शिल्पा बहुत मस्ती करती हुई दिख रही हैं।
वहीं वीडियो में शिल्पा शिंदे फोटोशूट कराती दिख रही हैं। इस दौरान शिल्पा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों और वीडियोज में शिल्पा ब्लैक गाउन के अलावा गोल्डन साड़ी में भी नजर आ रही हैं। शिल्पा का ये शूट माया फैशन फोटोग्राफर कर रही हैं। बता दें, बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद शिल्पा ने कहा था कि वह शो खत्म होने के बाद किसी घर सदस्य से दोबारा मिलना नहीं चाहेंगी। हालांकि शो में पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा शिल्पा के अच्छे दोस्त बने। वहीं हाल ही में शिल्पा बंदगी कालरा और पुनीश से मिलीं।
इस दौरान शिल्पा ने पीले रंग का ड्रेस पहना हुआ था। इसके अलावा शिल्पा ने शो जीतने के बाद कहा था कि वह हिना खान से दोबारा कभी नहीं मिलना चाहेंगी। अर्शी खान ने भी कुछ वक्त पहले अपने ट्विटर अकाउंट से शिल्पा के लिए इनडायरेक्टली पोस्ट किए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिन्होंने उन्हें रिश्ता बनाना सिखाया वह ही ये यह भूल गए।
