सोशल मीडिया पर अचानक शिल्पा शिंदे ट्रोल होने लगीं। वजह थी- शिल्पा शिंदे का इंस्टाग्राम पोस्ट। दरअसल, शिल्पा ने एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया। इस पोस्ट में टीवी एक्ट्रेस बिग बॉस सीजन 12 के कंटेस्टेंट करणवीर वोहरा पर तंज कसते नजर आई थीं। वहीं पोस्ट में शिल्पा ने करणवीर की पत्नी टीजे पर भी निशाना साधा। शिल्पा ने एक फोटो शेयर किया जिसमें करणवीर फीमेल अंडरगार्मेंट्स के साथ नजर आ रहे हैं।
वहीं इसी पोस्ट में करणवीर की पत्नी भी दिखाई दे रही हैं। इन दोनों की तस्वीर के साथ फोटो में लिखा हुआ था-‘बिग बॉस फिर ओपन लेटर लिखना पड़ेगा। अब आप मेरे पति के अंडरगार्मेंट्स का भी मजाक उडा़ने लग गए।’ इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसे कैप्शन भी दिया। कैप्शन में शिल्पा ने लिखा, ‘नया ओपन लेटर आने वाला है।’ बता दें, करणवीर बोहरा की पत्नी टीजे सिंधू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट जारी किया था।
https://www.instagram.com/p/BqutGaAHks9/?
यह एक ओपन लेटर था जो कि बिग बॉस के नाम था। इस लेटर में टीजे शो के होस्ट सलमान खान को लेकर बात करती नजर आईं थी। टीजे ने पोस्ट में आरोप लगाया था कि सलमान खान उनके पति करणवीर को कभी कपड़े तो कभी बालों को लेकर बेवजह टीज करते हैं।
शिल्पा ने इसी पोस्ट का मजाक उड़ाया। ऐसे में शिल्पा के इस पोस्ट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स शिल्पा पर भड़क उठे। सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए शिल्पा को लेकर कहा जाने लगा कि क्या वह सच में बिग बॉस सीजन 11 की विनर रह चुकी हैं?

एक यूजर ने लिखा, ‘फालतू में अपनी टांग घुसा रही हो।’ एक यूजर ने गुस्से में लिखा कि शिल्पा बिग बॉस की विनर बनना डिजर्व नहीं करतीं। वहीं एक यूजर ने लिखा ‘मैं खुश हूं कि मैंने कभी आपको सपोर्ट नहीं किया।’ देखें सोशल मीडिया के यूजर्स ने शिल्पा के इस पोस्ट पर क्या और कैसे-कैसे रिएक्ट किया:-



