हाल ही में सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की ट्विटर वॉर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। कपिल और सुनील इस दौरान एक दूसरे पर सच झूठ कहने के आरोप-प्रत्यारो कर रहे थे। सुनील ने इस बीच कपिल को जवाब देते हुए कहा था कि उनका इंतजार करते-करते उन्होंने कोई और शो साइन कर लिया है। ज्ञात हो 25 मार्च से कपिल शर्मा का नया कॉमेडी शो टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला है। वहीं अब एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है जिसमें सुनील ग्रोवर बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे के साथ नजर आ रहे हैं। शिल्पा शिंदे और सुनील एक साथ एक सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं वहीं सुनील ने अपने हाथ में लैपटॉप पकड़ा हुआ है।

इस तस्वीर को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही सुनील और शिल्पा साथ एक प्रोजेक्ट में काम करते नजर आ सकते हैं। स्पॉट बॉय की खबर के मुताबिक शिल्पा शिंदे और सुनील ग्रोवर डिजिटल प्लेटफॉर्म में साथ कॉमेडी करते नजर आएंगे। यह क्रिकेट कॉमेडी डिजिटल शो होगा। यह शो बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शुरू होगा। इस शो में सुनील डॉक्टर मशहूर गुलटी और गुत्थी से कुछ अलग हटकर करने वाले हैं। वहीं शिल्पा भी शो में एक नए अवतार के साथ हाजिर होंगी। इस शो की कास्ट को फाइनल कर लिया गया है, इस शो में एपिसोड की सीरीज बनेंगी। यह शो Lil Frodo Productions द्वारा बनाया जाएगा।

https://www.instagram.com/p/BgiGZrxA2vj/

बता दें, हाल ही में शिल्पा ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में शिल्पा सुनील ग्रोवर के कॉमेडी सॉन्ग ‘जिंदगी बर्बाद होगया’ में कॉमेडी एक्ट करती नजर आ रही हैं। आप भी देखिए:-

https://www.instagram.com/p/BgsjdaGAot0/

शादी के लिए मम्मी के साथ शॉपिंग में जुटीं दीपिका पादुकोण!

https://www.jansatta.com/entertainment/