कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन-11 काफी विवादों में छाया रहा। बिग बॉस के घर में कुल 16 कंटेस्टेंट शामिल हुए थे, जिनमें से 12 कॉमनर और 6 सेलिब्रिटी थे। शो के प्रतिभागियों ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। बुधवार को आकाश ददलानी के घर से बाहर होने के बाद अब बिग बॉस के घर में सिर्फ चार लोग बचे हैं। शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा ने शो के टॉप-4 फाइनलिस्ट में जगह बना ली है। शिल्पा को उनके फैंस की ओर से मिल रहे सपोर्ट और वोट्स को देखते हुए कहा जा रहा कि वे शो की विनर बन सकती हैं। इसी बीच शिल्पा को लेकर बेहद चौंकाने वाली खबर आई है कि शो के होस्ट बजरंगी भाईजान यानी की सलमान खुद का परिवार चाहता हैं कि शिल्पा शिंदे ही शो की विजेता बनें।
बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की मां को कलर्स पर प्रसारित होने वाला शो बिग बॉस बेहद पसंद है। सलमान की मां उसके हर एपिसोड को देखती हैं। शो के कंटेस्टेंट की बात करें तो सलमान की मां शिल्पा शिंदे को पसंद करती हैं और चाहती हैं कि बिग बॉस की विनर ट्रॉफी शिल्पा ही अपने घर ले जाएं।
हालांकि सलमान ने कभी भी इस बात को जाहिर नहीं किया। शो के होस्ट के तौर पर सलमान ने बाकि घरवालों के साथ शिल्पा को लेकर पक्षपात करते भी नजर नहीं आए हैं। बता दें कि हाल ही में अर्शी खान बिग बॉस के शो में गईं थीं और उन्होंने सभी घरवालों को मीन टास्क दिया था। सभी घर वालों के टास्क पूरा करने के बाद बिग बॉस आकाश ददलानी के घर से बेघर होने की घोषणा करते हैं। जिसके बाद शो में सिर्फ चार ही घरवाले बचे हैं। शो अपने अंतिम पड़ाव पर है। शो का ग्रैंड फिनाले 14 जनवरी को होने वाला है।
