कल रात प्रसारित हुए एपिसोड में बिग बॉस के घर से प्रियांक शर्मा बाहर हो गए। इस हफ्ते बाहर होने के लिए लव त्यागी और प्रियांक शर्मा नॉमिनेट हुए थे। लव को दर्शकों ने शर्मा से ज्यादा पसंद किया जिस वजह से वो सुरक्षित हो गए। प्रियांक इस बात का उदाहरण हैं कि हर शख्स गलतियां करता है और उनसे कुछ सीखता है। दिल्ली के रहने वाले कंटेस्टेंट घर के अंदर रहीं अपनी यात्रा से संतुष्ट हैं और उनका कहना है कि घर के अंदर की रोलर-कोस्टर राइड ने उन्हें पहले से ज्यादा परिपक्व बनाया है। बाहर आकर उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम के साथ बाचचीत की।
अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए प्रियांक ने कहा- क्या यात्रा थी। मैं बहुत खुश हूं कि मैं इतनी दूर तक आ पाया और फाइनली मैं कह सकता हूं कि मैंने बिग बॉस 11 के अंदर अपनी अवधि पूरी की। उन्होंने आगे कहा- दीवाली के दौरान जब दोबारा मैं घर के अंदर गया, मैं ऊर्जा से भरा हुआ था और खुद को साबित करना चाहता था। इस दौरान मैंने खुद को एंज्यॉय किया, मजबूत रिश्ते बनाए और बहुत सारी गलतियां की लेकिन मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। नकारात्मक तरीके से चित्रण होने से कई बार मैं तनावग्रस्त रहा और कई बार ऐसा समय आया जब मैं घर छोड़कर जाना चाहता था।
दिव्या को लेकर प्रियांक ने कहा- नहीं मैं उसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता हूं लेकिन दिव्या और मैं एक बहुत खूबसूरत रिश्ता शेयर करते हैं। मैं उनकी हमेशा इज्जत करता हूं। शो में एंटर करने से पहले हमने ब्रेकअप कर लिया था लेकिन जिस तरह ऑनस्क्रीन दिखाया गया उसे लेकर उनके पास कुछ सवाल थे और परेशानियां थीं जो उन्होंने दूर करने की कोशिश की और पब्लिकली हमारे अलग होने के बारे में बताया।
