छोटे पर्दे का सबसे विवादित और चर्चित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस का 11वां सीजन 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। पिछली बार की ही तरह इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट करेंगे हालांकि शो के टीजर्स में नजर आ चुकीं मौनी इसका हिस्सा होंगी या नहीं इस पर संदेह बरकरार है। सलमान खान के लिए यह लगातार 8वीं बार है जब वह शो को होस्ट करने जा रहे हैं। शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो आधिकारिक तौर पर दो चेहरे (आंशिक रूप से) उजागर किए जा चुके हैं लेकिन इनका नाम अभी तक बताया नहीं गया है। शो की कास्ट के अलावा जिस बारे में जिज्ञासा सबसे ज्यादा है वह है हर बार की तरह विशेष तरह से डिजाइन किया गया बिग बॉस का घर।
शो के शुरू होने में जहां महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं वहीं बिग बॉस 11 नाम के एक अनाधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई घर की तस्वीर वायरल होने लगी है। ट्विटर हैंडल ने इस तस्वीर को किसी व्हाट्सएप ग्रुप से राज नाम के शख्स को साभार देते हुए ट्वीट किया है। तस्वीर में एक विशालकाय घर नजर आ रहा है जिसे इस ट्वीट में बिग बॉस 11 का सेट और स्टूडियो बताया गया है।
https://twitter.com/BiggBoss24x7/status/909255567499157504
ट्वीट में यह भी बताया गया है कि इस बार शो में दो घरों का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बात पर यकीन करने के लिए वजह यह भी हो सकती है कि शो में इस बार पड़ोसियों का कॉन्सेप्ट लाया जा रहा है जिसके लिए एक से ज्यादा घरों का होना जरूरी है। ट्वीट में बताया गया है कि इस बार कई नए नियम भी लागू किए जाएंगे।
Dekhiye Bigg Boss 11 ka live episode from the set! All you have to do is to guess the name of this gorgeous contestant. #BBGuessList pic.twitter.com/0MJirWKegE
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 18, 2017
हालांकि आधिकारित रूप से इस इमारत के बिग बॉस 11 का घर होने की घोषणा अब तक नहीं की गई है और जनसत्ता भी इस घर के बिग बॉस 11 की इमारत होने की पुष्टि नहीं करता है लेकिन यदि यह इमारत बिग बॉस के इस सीजन के लिए कंटेस्टेंट्स का घर होती है तो जरूर शो में कई सारी नई चीजें शामिल की जाने वाली हैं।

