बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर फिर से एक बार अपनी शादी को लेकर चर्चों में आए हैं। जी हां, अब खबर आ रही है कि मनवीर गुर्जर दूसरी शादी भी कर सकते हैं। स्पॉटबॉय के मुताबिक मनवीर गुर्जर फिर अपनी दोस्त नितिभा कौल से शादी कर सकते हैं, जिन्हें वे अपना बेस्ट फ्रेंड बताते हैं। रविवार को दोनों ने लेट नाइट पार्टी भी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मनवीर और नितिभा के बीच नजदीकियां बिग बॉस हाउस के अंदर के बढ़ने लगी थीं, लिहाजा बाहर आने के बाद दोनों NCR में रहते हैं तो अक्सर मिलना-जुलना भी लगा रहता है। मनवीर से शादी को लेकर जब नितिभा से पूछा गया कि क्या वे मनवीर से रिश्ता करेंगी तो उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ समय के लिए चुप रहना चाहती हैं। नितिभा ने पूछा गया कि जब मनवीर के दोस्त आपको भाभी बुलाते हैं तो कैसा फील होता है तो इस जवाब में नितिभा ने कहा कि उन्हें भाभी पुकारने से कोई दिक्कत नहीं है। नितिभा ने कहा कि उन्हें इस तरह के बोलने से कोई ऑफेंसिव वर्ड्स नजर नहीं आता।
वहीं जब रिपोर्टर ने मनवीर से पूछा गया कि बाहर तो नितिभा सबकी भाभी हो गई हैं तो भैया का क्या कहना है। इस सवाल को सुनकर पहले तो मनवीर शरमा गए फिर बोले अगर नितिभा सबकी भाभी हो गई है। और वो मेरे सच्चे वाले भाई है तो भाभी भी एक्सेपट हो जाएगी।
ऐसा सुनना उन्हें बेहत क्यूट लगता है, क्योंकि इसमें मनवीर के दोस्त कुछ गलत नहीं बोलते। नितिभा ने कहा कि अभी तक अच्छे दोस्त हैं आगे कुछ होगा तो वे मीडिया से बात करेंगी। नितिभा को मनवीर के दोस्त जब नितवीर बुलाते हैं तो भी उन्हें अच्छा लगता है। उन्होंने शो से निकलने के बाद जब दोबारा घर में एंट्री ली थी, तब भी नितिभा मनवीर को खुश होकर नितवीर और भाभी टैग के बारे में बता रही थीं, बजाए गुस्सा होने के। इससे जाहिर होता है कि नितिभा मनवीर को काफी पसंद करती हैं। वहीं मनवीर ने नितिभा संग पार्टी करने के लिए अपने ममेरे भाई की शादी छोड़ दी। गौरतलब है कि विनर बनने के तुरंत बाद ही मनवीर गुर्जर की शादी और बेटी होने का वीडियो वायरल हुआ था। वहीं मनवीर ने भी शादी की सच कबूल किया है।
https://www.youtube.com/watch?v=itQMPDA2GIo