बिग बॉस सीजन 5 से सनी लियोनी काफी मशहूर हुई थीं। एक्ट्रेस एक बार फिर से घर के अंदर कमबैक करने जा रही हैं। इस शो की वजह से उनकी जिंदगी बदल गई। हमें उम्मीद है कि घर के अंदर के सदस्य उन्हें देखकर काफी खुश होंगे। लेकिन उन्हें नहीं पता कि सनी बहुत ही गंभीर वजह से घर में एंट्री कर रही हैं। अगर सोशल मीडिया पर जारी अफवाह सही है तो एक्स-कंटेस्टेंट इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया करेंगी। है ना यह बात काफी दिलचस्प? इस हफ्ते सारी पावर सनी के हाथो में हैं और सभी को यह देखने का इंतजार होगा कि सनी की मौजूदगी से घर में असर देखने को मिलता है। आज भी दर्शकों के बीच उनका पोल डांस यादों में बसा हुआ है। करण मेहरा घर से बाहर किए जा चुके हैं। मेहरा बाहर होने वाले पहले सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट हैं। हालांकि इस हफ्ते दो लोग घर से बाहर जाएंगे। जहां करण की विदाई हो चुकी है वहीं अब आज के एपिसोड में पता चल जाएगा कि कौन सा सदस्य गुडबाय कहने वाला है।
बता दें कि बिग बॉस 10 से सबके चहेते करण मेहरा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनके एलिमिनेशन ने सभी को चौंका कर रख दिया है। वो घर के मशहूर सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट में से एक थे। इसी वजह से रिएलिटी शो से उनके बाहर जाने की खबर से उनके फैंसे काफी दुखी हैं। फैंस ने करण को घर के अंदर रखने के लिए काफी वोट दिए थे। तो फिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें घर से बाहर जाना पड़ा? सूत्र के हवाले से डीएनए की खबर के अनुसार हाल ही में आई एक रिपोर्ट यह है कि करण को घर से बाहर करने की प्लानिंग पहले से ही की गई थी। खबर है कि दर्शकों ने नहीं बल्कि मेहरा के एलिमिनेशन के पीछे बिग बॉस के प्रोड्यूसर और चैनल के बॉसिस का हाथ है। उन्होंने करण को घर से निकालने की प्लानिंग पहले ही कर ली थी।
मेहरा टीवी पर काफी मशहूर हैं और इसी वजह से उन्हें ढेर सारे वोट मिले हैं। वो एलिमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल नहीं थे। उनकी तुलना में मोना लीसा और राहुल को कम वोट मिले हैं। एक्टर का थोड़ा बोरिंग होने की वजह से शो की क्रिएटिव टीम ने उन्हें इस हफ्ते घर से बाहर करने का फैसला लिया। इस साल मेकर्स ने जो दिखता है वो बिकता है वाली बात को गंभीरता से लेने का फैसला किया है।