कलर्स पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस में 53 दिन की शुरुआत ये पब्लिक है सब जानती सॉन्ग से होती है। सॉन्ग की साउंड सुनकर सभी कंटेस्टेंट की नींद खुल जाती है और प्रियंका, मोना और बाबा डांस करते हैं। इसके बाद सभी ब्रेकफास्ट करते हैं, तभी स्वामी ओमजी राहुल से कहते हैं कि उन्होंने हमेशा ही रोहन की हेल्प की है फिर वो उनको बुरा भला बोलता है। स्वामी की बात सुनकर रोहन उनसे बहस करने लगता है कि और तू तड़ाक में बात करता है, जिसे सुनकर बाबा को बुरा लगता है। इसी बीच डायनिंग टेबल प्रियंका आती हैं और रोहन के सामने थूकने की कोशिश करती हैं तभी मनवीर ऐसी हरकत करने से मना करता है तो कहती हैं मुझे रोहन की शकल देखकर उल्टी आती है। इसके बाद सभी बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट को लीविंग रूम में बुलाते हैं और गौरव को बोलते हैं कि वे किसी ऐसे दो प्रतिभागियों का नाम लेने को बोलते हैं, जिन्हें वे जेल में भेजना चाहते हैं। तभी गौरव स्वामी ओमजी और लोपा का नाम लेते हैं। लोपा एक दो बातें बोलकर शांत हो जाती हैं लेकिन ओमजी गौरव को बुरे से बुरा बोलते हैं। जेल में डालने को लेकर स्वामी गौरव को भस्मासुर राक्षस से तुलना करते हैं। जेल के अंदर से गद्दार मुर्दाबाद के नारे लगाते हैं। इसी बीत स्वामी ओमजी जेल के अंदर जिस बिस्तर पर लेड जाते हैं उस जगह के लिए लोपा कैप्टन से बहस करती हैं। क्योंकि वे उस बिस्तर से जेल के बाहर के कंटेस्टेंट से बात कर सकती हैं लेकिन बाबा उन्हें मना कर देते हैं। इसके बाद लोपा ओमजी को बिस्तर से ढक्का देती हैं, फिर बाबा का गुस्सा फूटता है। वे लोपा को बदसूरत कहने लगते हैं। राहुल लोपा को शांत कराते हैं और कहते हैं वे ओमजी से बहस नहीं कर सकती हैं क्योंकि वे बोलने में अपनी सीमाएं लांघ जाते हैं।

इसके बाद बिग बॉस कंटेस्टेंट को पत्रकारों की प्रेस कॉनफ्रेंस के बारे में बताते हैं, जिसे लेकर कंटेस्टेंट काफी एक्साइटिड होते है। इस दौरान एक पत्रकार गौरव से बानी की दोस्ती को लेकर सवाल करती है लेकिन गौरव कुछ भी नहीं बोलते। इसके बाद मनवीर से मोना की दोस्ती को लेकर सवाल उठता है। पत्रकार का सवाल मनवीर से होता है कि घर में मोना के अलावा और कौन दोस्त हैं । तभी मनवीर कहता है कि घर में मोना के अलावा उनकी दोस्त बानी हैं और ये भी कहता है रोहन को छोड़ सभी दोस्ती के लायक हैं। इसके बाद स्वामी ओमजी को लेकर एक पत्रकार प्रियंका से सवाल करती है वे दोनों एक दूसरे से वास्तविक रिश्ता निभा रहे हैं या सिर्फ गेम में एक दूसरे का प्रयोग कर रहे हैं। इस प्रश्न के अंसर में जग्गा कहती हैं कि इट्स फेयर,,इसमें गलत कुछ नहीं है। मुश्किल में अगर कोई आपका साथ देती और जब वो मुश्किल में होता वे सामने वाला खड़ा हो जाता है तो गलत कुछ नहीं है।