‘कलर्स’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘बिग बॉस’ के दसवें सीजन में आपने देखा कि बानी की इंडिया वालों से किचन में लड़ाई हो जाती है। यहां नवीन बानी से किसी बात पर बहस करते हैं। शनिवार के इस एपिसोड में सलमान ने सभी घरवालों से इंटरेक्शन करते हुए पहले सबकी तारीफ की। उन्होंने ओमजी से कहा कि जब जेल उनकी तरफ आ रहा था तब उन्हें दिखाई नहीं दिया और जब जेल उनकी तरफ नहीं आ रहा था तब उन्हें जेल जाना पड़ा। ओमजी ने यहां भी सलमान को अपनी ज्योतिष विद्या बताते हुए कहा कि उनकी शादी अगले साल तक होने वाली है। मोना, बानी, लोपा, मनु, ओमजी, नीतिभा और मनवीर इस सप्ताह के नॉमिनेटेड सदस्य हैं। सलमान यहां ओमजी को उनके अनुमान से पूछा कि घर से कौन जा सकता है। ओमजी इस पर कहते हैं कि वो इस मामले में कुछ नहीं कहना चाहते। क्योंकि वो किसी से दुश्मनी मोल नहीं लेना चाहते। लोपा घर में इम्युनिटी पाकर सेफ हो जाती हैं।

bb-5

खलनायक की कुर्सी पर बैठने के लिए घरवालों ने अपने अनुसार घरवालों के नाम लिए। सेलिब्रिटी में अधिकतर लोगों ने स्वामीजी का नाम खलनायक के लिए लिया। ओमजी यहां हर बात पर कवितायें और कबीर के दोहे सुनाते हुए नजर आए जिससे सलमान सहित सभी लोग बोर होते दिखाई दिए। इंडिया वालों में अधिकतर लोगों ने खलनायक के लिए गौरव का नाम लिया। इस पर खलनायक की कुर्सी पर बैठने के लिए गौरव का नाम फाईनल होता है।

घर के अंदर लोपा इंडिया वालों को कहती हैं कि उन लोगों ने बानी का नाम नहीं लिया जबकि उन्हें उनसे उम्मीद थी। मनु यहां कहते हैं कि उन्होंने सेलिब्रिटी को बात करते हुए देखा था कि वे खुद अपनी ही टीम की लोपा को ही खलनायक की सीट पर बैठाने का डिसीजन लिया था जो उन्हें खुद पता नहीं था। तो उन लोगों ने अपने मन के अनुसार गौरव का नाम ले लिया।

बानी, सलमान से कहती है कि उन्हें गौरव से उम्मीद नहीं थी कि वे नॉमिनेशन में उनका नाम लेंगे। वो कहती हैं कि उनकी टीम के ब्वॉयज बस दिखाते हैं कि उनमें युनिटी है लेकिन ऐसा है नहीं। सलमान कहते हैं कि घर पर दोनों टीमों में लड़कों की अपनी अपनी अच्छी बॉंडिंग है।

Read Also:

बिग बॉस 10: स्वामी ओम ने की मोना की मसाज, मोना ने की तारीफ: आपके हाथ में तो जादू है