‘बिग बॉस’ के घर के अंदर चल रहे टास्क में  दूसरे दिन टास्क का टार्गेट पूरा कर के बिग बॉस को डेलिवर करना होता है। इसमें जो ज्यादा टास्क कर पाएगा वो विनर कहलाएगा। लेकिन इस कार्य में नवीन, मनु और मनवीर टास्क के नियम को मानने से मना कर देते हैं। जैसे ही बिग बॉस की तरफ से कपड़ों का गट्ठर आता है। बिग बॉस का घर युद्ध का मैदान बन जाता है। सभी जीतने में लगे रहते हैं कि कौन ज्यादा कपड़े उठा पाता है। टास्क के दौरान गलती से स्वामी जी के हाथ से एक शर्ट नीचे गिर जाता है और वो बानी उठा लेती है। मनु और मनवीर ये देख लेते हैं और बानी से शर्ट छीनने की कोसिश करते हैं। इसी दौरान रोहन और मनु के बीच किसी बात को लेकर बहस हो जाती है जिससे रोहन चिढ़ जाता है। रोहन बिग बॉस से शिकायत करते हैं कि मनु ने उनके साथ मिसबिहेव किया है और उसे सजा मिलनी चाहिए। मनु और मनवीर, रोहन की हरकतों से नाराज होते हैं और उनके नाम से उन्हें चिल्लाने लगते हैं। लेकिन रोहन को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता है वो उनसे काफी झगड़ा करते हैं।

bb-2666

बाद में मनु और मनवीर को अपने ही टीम मेंबर के बारे में बुराई करते भी देखा गया। उन्होंने नवीन को फेक कहा। बिग बॉस दोनों क्वालिटी इंस्पेक्टर से टास्क क बारे में पूछते हैं और उन्हें टार्गेट डेलिवर करने का ऑर्डर देते हैं। रोहन यहां एक गेम प्लान करते हैं। जिसमें वे सेवक टीम के इंस्पेक्शन प्रक्रिया में देरी करते हैं साथ ही उनके काफी कपडडों को वे रिजेक्ट कर देते हैं। जब रोहन ये करते रहते हैं तब दूलरी क्वालिटी इंस्पेक्टर नीतिभा अपने टीम को जल्दी से टास्क पूरा करने को कहती है। नवीन यहां रोहन की हरकतों से काफी नाराज होते हैं और वे सेलिब्रिटीज के उपर पानी फेंक देते हैं। सभी सेलिब्रिटी यहां नवीन की हरकतों से डर कर चौंक जाते हैं। बानी बदले में नवीन के कपड़ों के उपर पानी फेक देती है।

अंत में रिजल्ट ये आता है कि इंडिया वालों ने टास्क जीत लिया है और वे फिर से घर के मालिक बन जाते हैं।

Read Also:

‘बिग बॉस’ के घर केअंदर बानी का नया चेहरा आया सामने