‘कलर्स’ पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘बिग ब़ॉस’ में बिग बॉस घर के कैप्टन रोहन को आदेश देते हैं कि वो घर के चार ऐसे सदस्य को चुनें जिनका प्रदर्शन टास्क के दौरान खराब रहा था। वो उन्हें सोचने का कुछ समय भी देते हैं। रोहन यहां पहला ओमजी का नाम लेते हैं कि वे कभी किसी कैप्टन की बात को नहीं मानते हैं। इस पर ओमजी कहते है कि वो आज अगर कैप्टन हैं तो उनकी वजह से हैं लेकिन रोहन कहते है कि वो उनकी वजह से नहीं बिग बॉस की वजह से कैप्टन बने हैं। गौरव यहां बिग बॉस से कहते है कि वो तो बीमार हैं तो वो चिल्ला कैसे सकते हैं। ओमजी कहते हैं कि वे चिल्लायेंगे और अब ज्यादा ही चिल्लायेंगे। रोहन दूसरा नाम नीतिभा का लेते हैं। तीसरा नाम वो मोना का लेते हैं, वे कारण बताते हैं कि उन्होंने सबसे कम सोना निकाल कर उन्हें दिया था। ओमजी कहते हैं कि रोहन इंडिया वालों के पीछे ही पड़ गए हैं। रोहन इसका जवाब देते हं कि घर पर अब कोई कॉमनर और कोई सेलिब्रिटी नहीं है। यहां गौरव और ओमजी के बीच लड़ाई हो जाती है। गौरव उन पर पॉलिटिक्स करने का इल्जाम लगाते हैं तो वहीं ओमजी उन्हें कहते है कि वे घर पर एक दूसरे की चुगली करते रहते हैं। रोहन चौथा नाम लोपा का लेते हैं क्योंकि उन्होंने अपनी सीक्रेट टास्क को सीक्रेट नहीं रख पाए।
किचन में बानी, गौरव और राहुल तीनों बातें करते हैं। बानी उन्हें बताती हैं कि बेडरूम में मोना और मनवीर को उन्होंने ऑकवर्ड सिचुएशन में देखा था। गौरव यहां उनकी बात नहीं मानते हैं वे कहते है कि ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि मोना उन्हें भाई मानती हैं। रोहन के बताए चारों सदस्यों को बिग बॉस सजा देने का आदेश देते हैं। रोहन ओमजी को सजा के तौर पर बटर की दो स्लाईस खाने की सजा देते हैं। यहां रोहन और ओमजी के बीच भयंकर लड़ाई हो जाती है। ओमजी उन्हें और उनके परिवार के बारे में भला बुरा कहते हैं।
अगली सजा के तौर पर किसी दूसरे सदस्य को बिग बॉस के अगले आदेश तक स्ट्रेचर पर रहना है। रोहन यहां दूसरी सजा भी ओमजी को ही देते हैं। अगली सजा जेल की होती है। रोहन, नीतिभा को जेल की सजा सुनाते हैं। ओमजी को बानी स्ट्रेचर पर लिटा कर जेल के सामने छोड़ देते हैं।
