‘बिग बॉस’ के दूसरे एपिसोड में नॉन सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट प्रियंका सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट गौरव से बोलती है कि जब वे लोग बात कर रहे हैं तो उस सुनना पड़ेगा। वे गौरव से बोलती है कि उसे किसी भी काम को एक से ज्यादा बार उन्हें बोलना पड़ता है। बाद में प्रियंका यहां इस बात पर नाराज होकर होकर रोने लगती है कि उसकी बात यहां किसी ने नहीं मानी और सभी उसे गलत ठहरा रहे हैं। वो लोपामुद्रा को कहती है कि उसने एप्पी फिज मांगा था और उसकी बात किसी ने भी नहीं सुनी। उसका कहना था कि उसे जो खाना था उसे वो नहीं दिया गया उसके बदले कुछ और ही दिया गया। लोपा ने यहां कहा कि आगे से उसे किसी भी चीज की जरूरत हो तो वो उसे घंटी बजा कर कॉल कर ले। स्वामी जी के कैमरे की बैटरी डाउन होने पर लोकेश ने बिग बॉस के कैमरे के सामने जाकर कहा कि गुरु जी के माईक की बैटरी मंगवाने की रिक्वेस्ट की।गुरु जी की फरमाईश पर माथे पर टीका लगाने के लिए ब्रश मंगवाया जाता है। खाने की टेबल पर सभी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट प्रियंका के बिहेवियर के बारे में बातें करते हैं।

कुछ ही देर में सभी का सलमान खान से इंटरैक्शन होता है। सलमान ने यहां बताया कि जिस दिन इंडिया वाले यहां आए थे उन्होंने अपने कुछ सीक्रेट एक बॉटल में बंद कर के रखे थे। ये सीक्रेट सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को टास्क के तहत बताने हैं। इसके लिए बिग बॉस ने गौरव को लग्जरी बजट टास्क के लिए नियम पढ़ने को कहा। टास्क में ये था कि सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को दूसरी टीम का सीक्रेट ढूंढ कर बताना था और ऐसा करने पर जिसने भी ये सही बता दिया वो इस घर का मालिक बन जाएगा। यहां लोपा और स्वामी जी में फिर से बहस होती है। यहां स्वामी ओम जी को अपने राज खुलने के डर हो गया है। लोपा ने कहा कि वो उनके बड़े होने के कारण उनकी इज्जत कर रही हैं। स्वामी जी ने कहा कि कोई उनके साथ विश्वासघात करता है तो उन्हें अच्छा नहीं लगेगा। स्वामी जी ने मनवीर से कहा कि सलमान के सामने उन्होंने लोपा से प्रॉमिस करवाया था कि वो उनके बारे में किसी को कुछ नहीं बताएगी। और वो यहां सबको उनके बारे में बता रही है। इधर लोपा कैमरे के सामने जाकर कहती हैं कि उन्हें स्वामी का स्वभाव कुछ पसंद नहीं आ रहा है। बिग बॉस सभी को एक्टीविटी एरिया में बुलाकर उनसे कुछ टास्क करवाते हैं।

Read Also:

‘बिग बॉस’ में नॉन सेलिब्रिटी मनोज और सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट करण के बीच कुकिंग को लेकर हुआ झगड़ा