बिग बॉस का 10वां सीजन इसी महीने 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। 16 अक्टूबर को रात 9.30 बजे शो का ग्रांड प्रीमिरयर होगा और 17 तारीख से फुल एपिसोड शुरू हो जाएंगे। तो एक बार फिर वह वक्त आने वाला है जब आपका डिनर और भी मसालेदार हो जाएगा; और इसमें तड़का लगाने आ रही हैं बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की कथित गर्लफ्रेंड और भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण। बॉलीवुड सूत्रों की खबरों के मुताबिक दीपिका और सलमान ने पहले एपिसोड के लिए साथ में शूटिंग भी की है। जानकारी के मुताबिक दीपिका अपनी आने वाली फिल्म xXx: The Return of Xander Cage के प्रमोशन के लिए आ रही हैं। बता दें कि दीपिका इस हॉलीवुड एक्शन फिल्म में हॉट लुक में नजर आएंगी।
यह फिल्म दीपिका के करियर में इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह इस फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। मूवी में वह हॉलीवुड स्टार विन डीजल के अपोजिट नजर आएंगी। यदि आपको याद हो तो पिछली बार जब दीपिका अपनी फिल्म ‘तमाशा’ को प्रमोट करने के लिए सलमान के साथ सेट पर नजर आईं थी तो दोनों ने मिलकर काफी मस्ती की थी। तो दर्शक इस बार भी ऐसे ही कुछ धमाल की उम्मीद कर सकते हैं। एक अंग्रेजी साइट स्पॉटबॉय के मुताबिक बिग बॉस की शूटिंग से लौटने में लेट हुईं दीपिका को महबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहे रणबीर कपूर ने इंतिजार भी कराया। चलिए अब आपको दिखाते हैं कि पिछली बार जब दीपिका बिग बॉस के सेट पर पहुंची तो उन्होंने क्या कुछ मस्ती की।
.@deepikapadukone proposes to @BeingSalmanKhan on #BB9WithSalmanKhan!@SalmansSoldier @teamofsalman @BSKFanClub https://t.co/hQBU750tje
— ColorsTV (@ColorsTV) November 22, 2015
READ ALSO: ‘विलेन या हीरो’ किस लुक में ज्यादा बेहतर लगते हैं इमरान हाशमी, देखिए तस्वीरें
READ ALSO: जब रणवीर ने कराया दीपिका को घंटों इंतजार