बिग बॉस में 11 नवंबर को आए शो की शुरुआत हाउस के अंदर स्वामी ओम जी के टहलने से होती है। इस दौरान मोनालिसा, मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर एक दूसरे के साथ जॉक्स कर रहे होते हैं। मनु पंजाबी और मनवीर दोनों अपने पुराने कंटेस्टेंट के बारे में बात करते हैं। दोनों के मुताबिक जो कंटेस्टेंट शो से जा निकल चुके हैं उनके फाइनल तक पहुंचने के चांसेज होने की बात करते हैं। इसके बाद बानी, मनु पंजाबी और और ओम स्वामी के कैपेसिटी टास्क के बारे में बात करते हैं, जो कनफेसन रूम में शुरुआत से लेकर लास्ट तक एंटर रहने के लिए एलिजिबल रहते हैं। इसके बाद मनवीर गुर्जर कैपेसिटी टास्क में पार्टीशिपेट न करने को लेकर रिग्रेट करते हैं। इस दौरान नितिभा कॉल को ये डर रहता है कि स्वामी जी को फिर से कैप्टन बनने का मौका मिल जाता है। नितिभा कैपेसिटी टास्क के बारे में एक सियासत कार्य को पढ़ती हैं, जो काफी दिलचस्प होता है।
इसके बाद कैप्टन चुनाव होता है, जिसकी विनर बानी बनती हैं। बानी को ओमजी का सपोर्ट मिलता है, जिससे वे काफी खुश रहती हैं। इसके बाद खाने के टेबल पर ओमजी कहते हैं कि मनु ने खाने के समय से सबसे पहले खाने बैठ गए जबकि वे सबके खाने के बाद खाना खाएंगे। मनु कहते हैं कि वे आज नेता बनने जा रहे हैं तो आज ऐसी बातें कर रहे हैं जबकि इससे पहले वो ऐसे नहीं थे।
बाद में मनु के समझाने पर ओमजी कहते हैं कि वो कैप्टन बनने पर कहने को घर के कैप्टन रहेंगे लेकिन वास्तव में वो इंडिया वालों के साथ ही रहेंगे। मनु पंजाबी कहते हैं कि कैप्टन बनने पर वे घर में शांति और सद्भावना लाएंगे। स्वामी ओम जी कहते हैं कि अगर वे सच मैं कैप्टन बने तो वे उनका अंत तक पूरा समर्थन करेंगे।
#ManuPunjabi aims at bringing peace & harmony in the house on winning captaincy! #BB10 pic.twitter.com/vZ1UJhl6Jy
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 10, 2016
#OmSwami promises to take his supporters to finals if he wins captaincy! #BB10 pic.twitter.com/zAQlWw8qIC
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 10, 2016
मनु अपने गले में सफेद माला पहनकर बेहद नाराज नजर आते हैं। इसी बीच बानी लोपामुद्रा से माफी मांगती हैं और सौरी कहती हैं। लेकिन लोपा उनका सौरी स्वीकार नहीं करतीं और बानी की सौरी को फेक समझती हैं।
.@Bani apologises to @lopa9999, Lopa feels Bani is fake! #BB10 pic.twitter.com/y5E7pbYlKQ
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 10, 2016
शो में लोकेश कुमारी काफी भड़कीले अंदाज में नजर आती हैं। वे पागलों की तरह चिल्लाती हैं और एक गाना गाती हैं मैने तुमको है… पर तुमने मुझे पहचाना नहीं…
#LokeshSharma gets mad at #ManuPunjabi & walks away from the room! Tune-in to know what's happening! #BB10 pic.twitter.com/GtKIzQcWFD
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 10, 2016
Watch #BB10 now to know why #LokeshSharma is singing "Maine tumko hai jaana, par tumne mujhe nahi pehchana!" pic.twitter.com/6TEbxtR6DX
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 10, 2016
इसके बाद स्वामी ओमजी कहते हैं कि नितिभा को जेल होनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने शो में हिंदी बोलने का नियम तोड़ा है।
Om Swami feels #NitibhaKaul needs to be in the jail because she broke a #BB10 rule & spoke in English!
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 10, 2016
अंत में कैपेसिटी टास्क का फैसला आता है, जिसमें बानी कैप्टन बनती हैं।
.@bani_j wins the first captaincy of #BB10 house! pic.twitter.com/E7IHmK9n3r
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 10, 2016