53 वे दिन बिग बॉस कंटेस्टेंट को पत्रकारों की प्रेस कॉनफ्रेंस के बारे में बताते हैं, जिसे लेकर कंटेस्टेंट काफी एक्साइटिड होते है। इस दौरान खास तौर से बानी काफी एक्साइटिड नजर आती हैं। लिहाजा यही वजह है कि जैसे ही प्रेस कॉफ्रेंस शुरू होती है तो उनसे बाहर के हाल-चाल जानना चाहती हैं। एक-एक पत्रकार एक-एक कंटेस्टेंट से अपने सवाल पूछकर जिज्ञासाएं करता है लेकिन जब बानी की बारी आती है तो कोई भी पत्रकार उनकी आवाज नहीं सुन पाता है। दरअसल, एक पत्रकार लोपा से बानी के साथ ट्यूनिंग को लेकर सवाल करता है। जब से शुरू हुआ है तबसे उनके और बानी के बीच कई अप्स एंड डाउल आए तो आपको क्या लगता है कि बानी आपसे इनसिक्यौर फील करती हैं। तो लोपा कहती हैं कि हां मुझे भी लगता है कि कहीं न कहीं बानी उनके अंदर एक स्ट्रॉंग कम्प्टीटर देखती हैं। इसके बाद पत्रकार बानी से सवाल करता है तो वे लोपा को बच्ची और इनमैच्यौर कहती हैं। तभी लोपा बीच में बोल पड़ती हैं और कहती हैं वे बानी से उम्र से छोटी हैं तो बच्ची तो लगेंगी। इसके बाद बानी का गुस्सा सिर से पार हो जाता है और वो प्रेस कॉफ्रेंस छोड़कर चली जाती हैं और अंदर मोना को सारा हाल बताती हैं। कॉफ्रेंस खतम होने के बाद मोना नववीर को बताती हैं कि उसने बानी को जैशन को रात को बैड पर बैकसाइड से हग करते देखा। उसे बानी की हरकत से कोई प्रोबलम नहीं है लेकिन अगर वो ऐसा करती तो घर में बात बनती। जब बानी जैशन को बैड पर हग करती हैं इससे पहले उन्हें गौरव भी बोलते हैं कि उन्हें उनसे कुछ बात करनी है लेकिन वे गौरव की बात को इग्नोर करती हैं और जैशन के साथ बातें करती हैं।
Bigg Boss10: लोपा से बहस को लेकर बानी ने छोड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस, गौरव को इग्नोर कर लेट नाइट जेशन को किया बैड पर हग
53 वे दिन बिग बॉस कंटेस्टेंट को पत्रकारों की प्रेस कॉनफ्रेंस के बारे में बताते हैं, जिसे लेकर कंटेस्टेंट काफी एक्साइटिड होते है। इस दौरान खास तौर से बानी काफी एक्साइटिड नजर आती हैं और बाद में वही इस कॉफ्रेंस को बीच में छोड देती हैं।
Written by Mohani
नई दिल्ली दिल्ली
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 09-12-2016 at 06:14 IST