छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ में सना खान के बाद अब महक चहल हो गईं हैं घर से आउट।
महक का सामना डिंपी, करिश्मा और प्रीतम के साथ हुआ जिसमें उनकी हार हो गई।
बाकी बचें चैलेंजर्स में अब सिर्फ संभावना सेठ और राहुल महाजन ही रह गए हैं।
महक का बिग बॉस घर में सफर काफी मिला-जुला रहा।
अगर महक का गौतम गुलाटी के साथ अच्छी दोस्ती हुई तो वहीं संभावना सेठ और सना खान के साथ उनकी तू-तू-मैं-मैं भी हुई थी।