बिग बॉस सीजन 14 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है घर के सदस्यों में लड़ाईयां बढ़ती जा रही हैं। नॉमिनेशन को लेकर घर के सदस्यों में जबरदस्त तकरार देखने को मिलने वाली है। कलर्स टीवी ने एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें राहुल वैद्य और एजाज खान नॉमिनेशन को लेकर लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। कलर्स टीवी ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है, ‘आज नॉमिनेशन की घड़ी लाएगी राहुल वैद्य और एजाज खान के बीच तकरार के काले बादल।’
नॉमिनेशन स्पेशल प्रोमो में राहुल वैद्य कह रहे हैं, ‘मैं एजाज खान को नॉमिनेट करना चाहता हूं। इसके बाद राहुल वैद्य कहते हैं, ‘मैं डूबूंगा तो सबको लेकर डूबूंगा।’ इसपर एजाज खान राहुल वैद्य से कहते हैं, ‘तू महान नहीं है रे।’ जिसका जवाब देते हुए राहुल कहते हैं, ‘महान बनना भी नहीं है। आपका ऐसा है खुद को बचा लेते हैं तू अपना देख ले। मेरे लिए क्या किया आपने?’ एजाज राहुल से कहते हैं, ‘क्या किया ?’ इतने में राहुल कहते हैं, ‘फालतू बातें मत किया करो मेरे सामने।’ नॉमिनेशन स्पेशल में राहुल और एजाज में हाथापाई तक की नौबत आ गई।
नॉमिनेशन स्पेशल से पहले एकता कपूर बिग बॉस के घर में आई थीं। एकता कपूर ने कहा, ‘घरवाले आपसी सहमति या बहुमत से यह तय करेंगे किसका वक्त घर में कब खत्म होगा।’ जिसमें निक्की तंबोली और अभिनव शुक्ला जान कुमार सानू का नाम घर से बेघर करने के लिए लेते हैं। निक्की तंबोली ने कहा, ‘जान का खुद का कोई स्टैंड नहीं है, 7 हफ्तों के बाद भी अभी ये खुलकर नहीं आए हैं।’
View this post on Instagram
इसके बाद रुबीना दिलैक कहती हैं ,’जिन्होंने अपनी प्रिडिक्टिबिलिटी एक महीना 3 हफ्तों में दिखा दी है वो हैं निक्की। 13वें हफ्ते तक निक्की नहीं टिक पाएंगी। इसके बाद जैस्मिन पवित्रा का नाम लेती हैं। जैस्मिन कहती हैं,’ सबके साथ मीठा बनकर, न्यूट्रल बनकर रहना और जरूरत पड़ने पर उस इंसान के साथ एलायंस बनाकर आगे बढ़ना ये इन्होंने किया। अब सबको वो समझ आ गया है तो अब उनके लिए गेम में नामुमकिन सा हो गया है।’
जैस्मिन को जवाब देते हुए पवित्रा कहती हैं, ‘मैंने पहले दिन से यहां किसी के साथ एलायंस नहीं बनाए और मेरी गालियां जिस दिन तकलीफ देंगी उस दिन आडियंस मुझे बाहर फेंक देंगे।’