बिग बॉस सीजन 14 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है घर के सदस्यों में लड़ाईयां बढ़ती जा रही हैं। बिग बॉस के घर में अब दोस्ती दुश्मनी में बदलती जा रही हैं। कलर्स टीवी ने एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन एक-दूसरे से लड़ती हुई नजर आ रही हैं। कलर्स टीवी ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है,’ क्या एक टास्क की वजह से टूट जाएगी रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन की 8 हफ्तों की दोस्ती ?’
बिग बॉस के प्रोमो में दिख रहा है कि निक्की तंबोली दरवाजा खोलने की कोशिश कर रही हैं जिसके सामने अभिनव शुक्ला बैठे हैं। इसके बाद जैस्मिन रुबीना से कह रही हैं,’ अब उसको छोड़ दे,बहुत हो गया।’ इसपर रुबीना जैस्मिन को जवाब देते हुए कहती हैं,’महान बनना बंद करो।’ फिर जैस्मिन कहती हैं,’अपने शब्दों का खेल मुझपर मत चलाया करो।’ रुबीना आगे से कहती हैं,’ शुगर(चीनी) में लपेट लपेटकर बात करना बदतमीजी माना जाता है।’
जैस्मिन रुबीना से आगे कहती हैं,’रुबीना थोड़ी तमीज में बात करो प्लीज।’ इसके बाद रुबीना और गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं ,’तुमको हमें शैतान बनाना ही है, अपने मीठे-मीठे शब्दों से हमको डिमोनाइज करना है तो करते रहिए, मैं सब कुछ देख रही हूं जैस्मिन।’ इसके बाद रुबीना कहती हैं मैं तुमसे इतनी अपरिपक्व बातों की उम्मीद नहीं करती। इस पर जैस्मिन कहती हैं,’ इट्स ओवर नाउ (सब खत्म हो गया)।’
View this post on Instagram
अली गोनी से दिख रही हैं जैस्मिन की नज़दीकियां : इन दिनों जैस्मिन भसीन बिग बॉस के घर में अली गोनी के काफी करीब नज़र आ रही हैं। कलर्स टीवी पर जैस्मिन ने अली गोनी से एक-दूसरे के लिए खेलने की बात कही है। एक प्रोमो में जैस्मिन अली गोनी से कह रही हैं,’अली अब कोई भी टास्क हो हम दोनों को केवल अब एक-दूसरे के लिए या अपने लिए खेलना है। बातों में आने की जरूरत नहीं है किसी की। सब यहां बहुत ज्यादा समझदार हैं। हम सबकी बातों में आ जाते हैं।’
जैस्मिन के अलावा रुबीना एक प्रोमो में अपने पति अभिनव शुक्ला से भी लड़ती हुई नजर आ रही हैं। बिग बॉस 14 के अबतक के सफर रुबीना दिलैक, जैस्मिन और अभिनव शुक्ला एक दूसरे के अच्छे दोस्त रहे पर स्थितियां बदलती जा रही हैं। अब तीनों के रिश्तों कड़वाहट बढ़ती हुई नजर आ रही है।