बिग बॉस सीजन 11 सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाली शिल्पा शिंदे ने जीत के बाद अपने अनुभव सांझा किए। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने बताया कि जब वह अपने करियर की शुरुआत कर रही थीं तो उन्हें टेलीविजन इंडस्ट्री के आर्टिस्ट सपोर्ट नहीं करते थे। जबकि टेक्नीशियन शिल्पा का पूरा साथ देते थे। शिल्पा के मुताबिक इस जीत में कहीं न कहीं उन्हीं टेक्नीशियन्स का आशीर्वाद और सपोर्ट शामिल है।

14 जनवरी 2017 (रविवार) की शाम बिग बॉस सीजन 11 के विनर का ताज शिल्पा शिंदे के सिर सज गया है। टीवी सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस सीजन 11 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। वहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान जीत से केवल एक कदम दूर रहीं। इससे पहले विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा टॉप टू की रेस से बाहर हो गए थे। जहां विकास तीसरे नंबर पर रहे, वहीं पुनीश चौथे नंबर पर रहे थे। क्योंकि इन्हें शिल्पा के मुकाबले कम वोट मिले थे।

शिल्पा ने बिग बॉस में जाने से पहले के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे पता था कि मैं बिग बॉस के घर में अपनी इमेज चेंज कर लूंगी। क्योंकि 120 कैमरे के सामने कब तक एक्टिंग करोगे, सच्चाई बाहर आ ही जाएगी।

वहीं इंटरव्यू के दौरान शिल्पा शिंदे से पूछा गया कि आपका विनिंग मूवमेंट कैसा था तो जवाब में शिल्पा ने कहा कि उनका डेड एक्स्प्रेशन था। वह कुछ एक्स्प्रेस ही नहीं कर पाईं, क्योंकि  उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि वह जीत गई हैं। शिल्पा ने कहा कि जब उनका हाथ ऊपर हुआ तो उन्हें लगा कि यह मजाक है। खैर, दर्शकों की चहेती शिल्पा शिंदे को इस शो में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। इसका नतीजा ये रहा कि उन्हें इतने वोट मिले की वह शो की विजेता बन गईं।