बिग बॉस सीजन 14 : बिग बॉस के घर में हर दिन नए रंग देखने को मिल रहे हैं। वीकेंड का वार में सलमान खान ने घर की सदस्य अर्शी खान को जमकर फटकार लगाई। कलर्स टीवी ने बिग बॉस के वीकेंड का वार के इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा है,’ अर्शी खान और विकास गुप्ता की तकरार से परेशान होकर सलमान खान ने दी घरवालों को वार्निंग कहा – किसी को किसी के मां-बाप के बारे में बोलने का कोई हक नहीं।’
प्रोमो की शुरुआत में सलमान खान कह रहे हैं,’अर्शी विकास की मां पर गईं।’ इस बात पर सलमान को जवाब देते हुए अर्शी खान ने कहा,’विकास गुप्ता मेरे अब्बा पर पहले गए।’ इसपर सलमान गुस्साते हुए कहते हैं,’बस बस बस, वो तो सब देख ही रहे हैं आप क्या कर रही हो इस घर के अंदर।’ फिर सलमान घर के सदस्यों से पूछते हैं,’अगर ये सेम चीज आपको बोली जाती आपकी मां के बारे में तो आपका क्या रिएक्शन होता ?’
इसपर एजाज कहते हैं,’मैं उसको उसकी जगह दिखा देता।’ तो राखी सावंत कहती हैं,’सर मैं तो ऊपर चढ़कर गला ही दबा देती।’ मनु पंजाबी कहते हैं,’सर मैं कुछ भी कर सकता था, मैं यह सब सुन नहीं सकता मुझसे कुछ हादसा हो जाएगा।’ और रूबीना ने कहा – खींचकर थप्पड़ मारती और सर मैं यहां से मुख्य द्वार से खुद निकल जाती।’
View this post on Instagram
घर के सदस्यों के जवाब के बाद सलमान खान कहते हैं,’ विकास ने सही किया, गलत किया मैं उसपर नहीं जा रहा लेकिन अगर मेरी मां के ऊपर कोई जाता तो मैं भी शायद वो ही करता।’ इसपर अर्शी खान गुस्से में कहती हैं,’मैंने उनकी मां के लिए कोई गलत अल्फाज इस्तेमाल नहीं किया।’ प्रोमो में आगे रुबीना पर कमेंट को लेकर रुबीना दिलैक और अर्शी खान में बहस हो जाती है।
इसपर सलमान अर्शी खान से कहते हैं,’ बदतमीजी से बात ना करें मेरे सामने तो बेहतर होगा, करें बदतमीजी लेकिन हमारे शो पर ना करें आप फिर कोई दूसरा शो ढूंढ लें ये सब करने के लिए।’ इसके बाद अर्शी खान उठते हुए कहती हैं,’आई एम लीविंग दिस शो (मैं यह शो छोड़ रही हूं) और वहां से चली जाती हैं। अर्शी के जाने के बाद सलमान खान कहते हैं,’किसी को किसी के मां-बाप के बारे में बोलने का कोई हक नहीं है।’