कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के घर में समीकरण हर दिन बदल रहे हैं। बिग बॉस के घर में खूब लड़ाईयां हो रही हैं। घर के सदस्य एक-दूसरे से खूब लड़ रहे हैं। कलर्स टीवी ने बिग बॉस का एक ताजा प्रोमो शेयर किया है जिसमें घर के सदस्य राशन के ऊपर लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। कलर्स टीवी ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है,’राशन की बात पर हुई रुबीना दिलैक और एजाज खान की लड़ाई। जब अभिनव शुक्ला आएंगे इस टक्कर के बीच में तो क्या बढ़ जाएगी बात ?’
प्रोमो की शुरुआत में रुबीना दिलैक कह रही हैं,’ऐसे खाने से तुम लोगों के पेट खराब होते हैं यार।’ तो इस पर एजाज खान कहते हैं,’हमारी सेहत हमारी जिम्मेदारी।’ रुबीना दिलैक को जवाब देते हुए राहुल वैद्य कहते हैं,’कौन क्या खाएगा यह तुम डिसाइड थोड़ी करोगी।’ इस पर जवाब देते हुए रुबीना कहती हैं,’हमको अल्टरनेटिव्स भेजे हैं लग्जरी नहीं भेजीं कि एक साथ ठूस लो।’
प्रोमो में एजाज खान आगे कहते हुए दिखाई दे रहे हैं,’माय माउथ माय स्टमक (मेरा मुंह,मेरा पेट)।’ तो रूबीना दिलैक कहती हैं,’सॉरी मैंने आपके पेट के बारे में चिंता की क्योंकि आपका पेट इस घर का सबसे अपसेट पेट है।’ तो राहुल वैद्य कहते हैं,’किसने बोला इसको फिक्र करने के लिए, हमको है ना हमारी फिक्र।’ तो रुबीना दिलैक चिल्लाते हुए कहती हैं,’अरे जा भाड़ में।’
राहुल वैद्य आगे कहते हैं,’कहीं से कंसर्न तो लग नहीं रहा, ये तो ऑर्डर और डायरेक्टिव लग रहा है।’ राहुल की बात पर गुस्साते हुए रुबीना कहती हैं,’अच्छे के लिए स्टेटमेंट क्या बोला साले सब चढ़ गए।’ इसके बाद रुबीना दिलैक एजाज खान से कहती हैं,’इस समय हर चीज की अंडरस्टैंडिंग मटर के साइज जितनी है।’ तो एजाज खान कहते हैं,’मुझे मत समझाओ कि मुझे क्या करना है।’ इसपर रुबीना और एजाज दोनों निजी हमलों पर आ जाते हैं।
एजाज खान रुबीना से कहते हैं,’क्यों सीखा रही हैं आप हमें कितना खाना है क्या खाना है, कहां खाना है।’ इसके बाद एजाज रुबीना के हाथ पर हाथ मारते हुए कहते हैं,’क्या करेंगी आप ?’ रुबीना एजाज पर गुस्साते हुए कहती हैं,’ऐसा कभी दोबारा मत करना, मुझे कभी मेरी इजाजत के बिना टच मत करना एजाज खान।’ इतने में रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला दोनों के बीच में आ जाते हैं। अभिनव एजाज से कहते हैं,’मेरी वाइफ के करीब मत आओ, नो फिजिकल टच।’ कुल मिलाकर बिग बॉस का यह एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है।