बिग बॉस सीजन 14 : बिग बॉस के घर में हर दिन कुछ नया हो रहा है। घर के सदस्य एक-दूसरे से खूब लड़ रहे हैं। अब घर के सदस्यों की दोस्ती भी दुश्मनी में बदलती जा रही है। बिग बॉस के घर में अब तक दोस्त रहीं रुबीना और जैस्मिन में जबरदस्त लड़ाई हो गई। बिग बॉस ने एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें रुबीना और जैस्मिन लड़ती हुई नजर आ रही हैं। कलर्स टीवी ने बिग बॉस का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है,’बढ़ती जा रही है जैस्मिन और रुबीना दिलैक की दोस्ती में पड़ी दरार। क्या ये दोनों कर पाएंगी फिर से एक-दूसरे पर भरोसा ?’

प्रोमो की शुरुआत में एक कॉलर सलमान की मौजूदगी में कहता है,’ रूबीना जी, मैं आपसे ये जानना चाहता हूं क्या जैस्मिन पर आप अभी भी उतना ही ट्रस्ट करती हो जितना शुरुआत के दिनों में करते थे ?’ कॉलर को जवाब देते हुए रुबीना दिलैक कहती हैं,’मैं ऑनेस्टली (सच में) दोस्ती मानकर चलती हूं, भरोसा अब उतना नहीं रहा है।’ इसके बाद जैस्मिन रुबीना से कहती हुई नजर आ रही हैं,’अगर भरोसा नहीं है तो फ्रेंडशिप का कोई मतलब नहीं होता। सही मायने में जो मैं कोशिश कर रही थी मैं भी अपनी कोशिश रोक देती हूं।’

इस पर रुबीना दिलैक पलटवार करते हुए कहती हैं,’यह आप पर निर्भर करता है और अगर अली तुम्हें समझा सकता है…’ इतने में ही जैस्मीन रुबीना को रोकते हुए कहती हैं,’आवाज धीरे जैसे कल अभिनव ने बोला था।’ रुबीना कहती है,’ मेरी ऐसी ही है (आवाज) अगर तुम्हें अभी रडार प्रॉब्लम है तो अपने आपको शिफ्ट कीजिए। मेरी इतनी ही पिच (स्वरमान) है मैं क्या करूं।’ फिर जैस्मिन रुबीना से कहती हैं,’तेरी पिच, अभी थोड़ी देर पहले ये वीकेंड एपिसोड चल रहा था तब तो आपकी पिच सही थी।’ जवाब देते हुए रुबीना जैस्मीन से कहती हैं,’जैसी बात होगी, वैसे पिच होगी। तुम मेरी पिच का निर्णय करोगी क्या ?’

रुबीना की बात का जवाब देते हुए जैस्मिन कहती हैं,’आपको बोलना है या चिल्लाकर डोमिनेट करना है, थोड़ा संतुलन में आ जाओ वापस, योगा शुरू करो सुबह अब।’ इसके बाद डोमिनेशन को लेकर रुबीना और जैस्मिन में बहस हो जाती है तो जैस्मिन कहती हैं,’ये इसके(अभिनव शुक्ला के) सपोर्ट के कारण है कि तुम यहां तक आई हो।’

रुबीना जैस्मिन को जवाब देते हुए कहती हैं,’तुम कोई बच्ची नहीं हो जो डोमिनेट हो जाओगी, तुम वो बच्ची हो जो सुविधा के अनुसार चुड़ैल बन जाती हो और सुविधा के हिसाब से हे प्रभु! मेरी तो नेगेटिविटी घुस गई थी, अब अचानक से फीडबैक मिला है तो मैं इसे ठीक करना चाहती हूं।’