बिग बॉस के घर में राखी सावंत हर दिन नए अंदाज में नजर आ रही हैं। वो हर दिन घर के किसी ना किसी सदस्य से लड़ाई कर रही हैं। बिग बॉस के ताजा प्रोमो में राखी सावंत जूली बनकर घर के सदस्यों को डरा रही हैं। कलर्स टीवी ने बिग बॉस का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है,’घर में फिर छाया जूली का कहर! क्या राहुल महाजन के साथ बदतमीजी पड़ेगी राखी सावंत पर भारी ?’
प्रोमो की शुरुआत में राखी सावंत चेहरे पर खून जैसा लाल रंग लगाकर कह रही हैं,’ मैं किसी को कैप्टन नहीं बनने दूंगी। जैस्मिन तुझे तो बिल्कुल नहीं। सालों से मैं यहां दफन हूं, मैं सबका खून पी जाऊंगी।’ इसके बाद राखी सावंत कहती हैं,’ मेरा शिकार कहां है, ये आवाज कहां से आ रही है।’ राखी सावंत घर में घुसते हुए कहती हैं,’ये मेरी हवेली में कौन है यहां’ और जोर से चिल्लाने लगती हैं।
इसके बाद राखी सावंत घर के सदस्यों को डराने लगती हैं। राखी सावंत राहुल महाजन का फोटो लेकर कहती हैं,’वहशी दरिंदे राहुल महाजन, तूने मुझे धोखा दिया। मैं तेरे टुकड़े-टुकड़े कर दूंगी और उनके फोटो को नीचे फेंककर उसपर लात मारने लगती हैं।’ राखी सावंत आगे राहुल महाजन की धोती पकड़कर कहती हैं,’तेरी धोती फाड़कर रुमाल कर दूंगी।’ इसके बाद राहुल महाजन कहते हैं,’बिग बॉस मेरे से हत्या हो जाएगी तो राखी सावंत जवाब देते हुए कहती हैं,’आत्मा की हत्या नहीं होती।’
इसके बाद राखी सावंत राहुल महाजन की धोती फाड़ देती हैं तो राहुल महाजन कहते हैं,’कपड़े नहीं फाड़ सकती वो।’ राहुल वैद्य कहते हैं,’आप धोती छिन रही हैं।’ तो विकास गुप्ता कहते हैं,’ आप कैसे कपड़े फाड़ सकती हैं किसी आदमी के।’ इसके बाद जैस्मिन कहती हैं,’ कर देती है असलियत दिखा देती है फिर रो-रोकर ड्रामे करती है।’
वही अली गोनी राखी सावंत से कह रहे हैं,’ये किसी औरत के साथ होता ? ये टास्क नहीं होगा।’ कुल मिलाकर बिग बॉस का एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है जिसमें राखी सावंत की सारी शरारतों का पता लग सकेगा।