बिगबॉस 14 का घर हर दिन अपने रंग बदल रहा है। घर में जबरदस्त उथल-पुथल मची हुई है। पिछले सीजन के कुछ खिलाड़ियों के आने के बाद घर में खूब लड़ाईयां हो रही हैं। इस सप्ताह वीकेंड का वार में घर की सदस्य रहीं कविता कौशिक अभिनव शुक्ला पर गंभीर इल्जाम लगाती हुई नजर आएंगी। बिग बॉस ने ‘वीकेंड का वार’ का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है,’बिग बॉस 14 के मंच पर आया कविता कौशिक और अभिनव शुक्ला का पर्सनल मामला तो सलमान खान हुए नाराज, किसकी बात है सच और कौन खेल रहा है गेम!’
प्रोमो में कविता कौशिक और उनके पति रोनित बिश्वास नजर आ रहे हैं। प्रोमो में रोनित अभिनव शुक्ला से कह रहे हैं,’कविता ने मुझे आपके पास्ट के बारे में, आप लोगों की दोस्ती क्यों टूटी इसके बारे में पहले भी बता रखा था।’ कविता ने अभिनव शुक्ला से कहा,’आपने कई बार मुझे वायलेंट (हिंसक) मैसेज भेजे थे और मैने आपको ये धमकी भी दी थी कि अब ये बंद कर दे।’
इसके बाद अभिनव शुक्ला जवाब देते हुए कहते हैं,’जो वह मैसेजेस वाली बात है वह पूरी तरह से झूठी है।’पलटवार करते हुए कविता कौशिक कहती हैं,’तो बताइए हमारी दोस्ती क्यों टूटी थी ?’ अभिनव शुक्ला आगे कहते हैं,’आई डोंट केयर (मैं परवाह नहीं करता)?’ अभिनव को जवाब देते हुए कविता कौशिक कहती हैं,’आप परवाह इसलिए नहीं करते क्योंकि आप सच नहीं बोलना चाहते।’
इसपर अभिनव शुक्ला पलटवार करते हुए कहते हैं,’मैं उन मैसेज को देखना चाहूंगा जो मैंने आपको भेजे हैं, उसमें अगर कोई भी वायलेंस का मैसेज आप दिखा दें तो मैं आपको मान जाऊंगा।’ अभिनव शुक्ला आगे बोले,’अब बात आयी आपने जो यहां पर किया, आपको क्या लगता है मेरी वाइफ को कोई फिजिकली धमकी दे तो मैं चुप बैठकर वहां पर देखता रहूंगा।’ इस पर कविता के पति बोलते हैं,’हू-ब-हू।’
प्रोमो के अंत में अभिनव शुक्ला और कविता कौशिक की लड़ाई देखकर सलमान गुस्सा जाते हैं। सलमान बोलते हैं,’ये खिलवाड़ बनाकर रखा है, गंदा है ये।’ अभिनव और कविता की लड़ाई के बाद रुबीना दिलैक रोने लगती हैं और घर के सदस्य उनसे चुप कराने लगते हैं।