कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के घर में सदस्यों के बीच जबरदस्त लड़ाईयां हो रही हैं। कलर्स टीवी ने बिग बॉस का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें कप्तानी के लिए अभिनव और अली गोनी में लड़ाई होती नजर आ रही है। कलर्स ने बिग बॉस का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है,’क्या राहुल वैद्य की वजह से टूट जाएगी अली गोनी और रुबीनव‌ (रुबीना और अभिनव) की दोस्ती ?’

बिग बॉस द्वारा शेयर किए गए इस प्रोमो में अभिनव शुक्ला और अली गोनी में राहुल वैद्य की कप्तानी के लिए लड़ाई हो गई। दरअसल अली गोनी कप्तानी के लिए राहुल वैद्य की पैरवी कर रहे हैं वहीं अभिनव शुक्ला नहीं चाहते कि राहुल वैद्य कप्तान बनें। प्रोमो की शुरुआत में अभिनव शुक्ला अली गोनी से कह रहे हैं,’मैं हर टास्क में तेरे साथ खेला हूं विदाउट एनी (बिना किसी) कंडीशन, आज मैंने तेरे को बोला था कि वो (राहुल वैद्य) नहीं बनेगा।’ इसपर अभिनव को जवाब देते हुए अली गोनी कहते हैं,’तुझे भी पता है राहुल मेरे लिए क्या है ?’

इसके बाद अली गोनी को जवाब देते हुए रुबीना कहती हैं,’कैप्टेंसी में हर बार हमने तेरी मदद की है ?’ रुबीना को जवाब देते हुए अली गोनी कहते हैं,’तो आपने मदद क्यों की रुबीना जी।’ प्रोमो में अली गोनी अभिनव से कह रहे हैं,’जब राहुल सामने खड़ा है तो मैं कैसे किसी को बनने दूं ?’ आगे अभिनव शुक्ला कहते नजर आ रहे हैं,’नहीं नहीं अली, गलत चीजें मत बोल।’ इस लड़ाई के दौरान राहुल वैद्य चुपचाप खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 अली, जैस्मिन और निक्की में बनता नज़र आ रहा है लव ट्राएंगल :बिग बॉस के घर में जैस्मिन और अली गोनी के नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं। बिग बॉस के एक अन्य प्रोमो में राखी सावंत निक्की तंबोली से अली को पसंद करने के बारे में पूछ रही हैं। तो इसपर निक्की तंबोली कहती हैं,’ये बात आपको किसने बोली ? अली ने बोली।’ निक्की ने आगे कहा,’अली की तो वो (जैस्मिन) गर्लफ्रेंड है भी नहीं, वो लोग बेस्ट फ्रेंड हैं।’

इसके बाद राखी सावंत कहती हैं,’मुझे भी समझ में नहीं आ रहा पर अली तुमको लाइक करता है।’ राखी को जवाब देते हुए निक्की तंबोली कहती हैं,’मुझे जेनुइनली वो पसंद है।’ इसपर राखी सावंत कहती हैं,’ तुम भी हार मत मानो।’ निक्की तंबोली राखी से कहती हैं,’नहीं हार नहीं मान रही हूं, अगर वो पूछेगा कभी सामने से मुझे कि क्या तुम मुझे पसंद करती हो तो मेरा जवाब हां होगा।’