बिग बॉस के घर के सदस्यों में हर दिन लड़ाईयां हो रही हैं। घर के सदस्य एक-दूसरे पर बेहद हमलावर हैं। जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ रहा है घर के अपने भी पराए होते जा रहे हैं। बिग बॉस के ताजा प्रोमो में रूबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला में भी झगड़ा होता नजर आ रहा है। कलर्स टीवी ने बिग बॉस का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है,’कुछ दिन से मायूस रहीं रुबीना दिलैक का हुआ अभिनव शुक्ला के सामने ब्रेकडाउन। क्या रुबीना अभिनव को इस कठिन समय में मजबूत रहना होगा ?’

प्रोमो की शुरुआत में अभिनव शुक्ला रुबीना से कह रहे हैं,’तेरे को गलतियां करने दूं अगर मैं तुझसे बात नहीं करूंगा।’ इसपर रुबीना अभिनव से कहती हैं,’बेबी तेरे को समझ नहीं आता मैं तेरा इमोशनल सपोर्ट कैसे करूं। कविता वाला किस्सा हुआ मैंने आज तक नहीं पूछा वो मैसेज वाले क्या किस्से थे ?’ रुबीना को जवाब देते हुए अभिनव कहते हैं,’मेरे चरित्र पर सवाल उठाया है ?’

रुबीना आगे अभिनव से कहती हैं,’चुपचाप तुम्हारे साथ खड़ी रही और मैं सुनती रही जो तुम्हें कहना था।’ तो अभिनव पलटवार करते हुए कहते हैं,’वक्त की जरूरत है तुम थोड़ा-सा दिमाग लगा लो और सोच लो तुम क्या कर रही हो।’ इस पर रुबीना दिलैक कहती हैं,’अरे यार दिल को जो बात चुभ रही है, किसको बोलूं क्या बोलूं ! तुम मुझको हर बात पर टोक देते हो तो मैं किसे रेस्पॉन्ड करूं ?’

इस बात पर अभिनव रुबीना से कहते हैं,’ठीक है तुमसे बोलना मुश्किल हो गया है।’ तो रुबीना कहती हैं,’तुम इसे काफी मुश्किल बना रहे हो सीरियसली।’रुबीना को समझाते हुए अभिनव प्रोमो में कह रहे हैं,’ तुम क्यों नहीं सुनती हो जो मैं बोल रहा हूं।’ तो रूबीना दिलैक कहती हैं,’सुन तो रही हूं।’

अभिनव उठते हुए कहते हैं,’तुम बहुत गलत कर रही हो, यू वुड बी वेरी सॉरी अगर मैं इस विक इविक्ट होता हूं ( तुम पछताओगी अगर मैं इस हफ्ते बाहर होता हूं )। इसके बाद रुबीना दिलैक रोने लगती हैं। कुल मिलाकर बिग बॉस का एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है जिसमें अब तक एक दूसरे का साथ देते रहे रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला में लड़ाई होगी।