बिग बॉस -14‌ : साल बदल गया है पर बिग बॉस के घर के सदस्यों की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही। नए साल की सुबह राखी सावंत और अली गोनी में जैस्मिन को लेकर जबरदस्त बहस हो गई। कलर्स टीवी ने बिग बॉस के प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा है,’जैस्मिन भसीन के रिश्ते पर हुई अली की राखी सावंत से झिड़क, इस नई तकरार से कर रहे हैं बिग बॉस के घर वाले अपने नए साल की शुरुआत,देखिए क्या होगा।’

प्रोमो की शुरुआत में जैस्मिन भसीन सबको स्वीट्स खिलाती हुई नजर आ रही हैं। जिस पर राखी सावंत कहती हैं,’अली जी क्या लपाटा करते रहते हो ?’तो अली कहते हैं,’ मेरी जान है वो,आई लव हर।’ इसपर राखी सावंत कहती हैं,’अरे लव यू अली।’ तो अली कहते हैं,’ तेरे साथ लव यू, चुप।’ इसके जवाब में राखी सावंत कहती हैं,’आपकी गर्लफ्रेंड है आप जरूर बोलोगे ऐसा।’ तो अली कहते हैं,’ आप कौन होती हैं डिसाइड करने वाली वो कौन है मेरी।’

राखी सावंत अली को जवाब देते हुए कहती हैं,’मैं तो रोज देखती हूं ना।’ अली आगे राखी सावंत से कहते हैं,’आपको कोई कुछ भी बोलेगा चलेगा ? मैं कुछ भी बोलूंगा आपका पुराना उठाकर चलेगा आपको ?’ राखी सावंत अली से कहती हैं,’पुराना क्या ? मैं जो अभी देखती हूं मैं वो बात करती हूं।’ राखी सावंत पर पलटवार करते हुए अली गोनी प्रोमो में कह रहे हैं,’मैं आपको बोलूं आप पागल हो चलेगा।’ इस पर राखी सावंत कहती हैं,’चलेगा तो कुछ भी नहीं। मैं उसका जवाब दूंगी ना।’ तो जवाब देते हुए अली गोनी कहते हैं,’मैं भी देता रहूंगा,मैं बहुत गटर हूं फिर।’ तो राखी सावंत कहती हैं,’ गटर बनो।’

गटर बनने वाली बात पर अली राखी सावंत से कहते हैं,’आप कौन होती है डिसाइड करने वाली। आपको प्रॉब्लम हो रही है कुछ। पागल हो चुकी हैं आप, हर चीज कैमरे के लिए नहीं होती,पागल औरत। मैं बहुत टॉर्चर करूंगा मुंह पर बोल रहा हूं।’

राखी ने फाड़ दी थी राहुल महाजन की धोती : दो दिन पहले बिग बॉस के एक टास्क में मुंह पर खून जैसा लाल रंग लगाकर जूली बनी राखी सावंत ने हर हद पार कर दी थी। राखी सावंत ने बिग बॉस के घर में राहुल महाजन की धोती फाड़ दी थी। इसके बाद घर के सदस्यों ने राखी सावंत को खूब खरी-खोटी सुनाई थी।