जल्द ही बिग बॉस सीजन 14 का फिनाले होने जा रहा है। सीजन के अंतिम दौर में एजाज खान, अभिनव शुक्ला के बाद अब रुबीना दिलैक और जैस्मिन भी टॉप 4 में पहुंच गई हैं।  पुराने सदस्यों की घर में एंट्री के बाद से घर का माहौल गर्म होता जा रहा है।

कलर्स टीवी ने एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें विकास गुप्ता और अर्शी खान फिर से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।कलर्स टीवी ने बिगबॉस का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है,’विकास गुप्ता और अर्शी खान के बीच बढ़ी तकरार, क्या घर वाले भी हो जाएंगे इससे परेशान।’ प्रोमो की शुरुआत में विकास गुप्ता कह रहे हैं,’दुर्भाग्य से अर्शी के ज्यादा चांस हैं जाने के, उस बेवकूफ को समझ भी नहीं आ रहा। इसके बाद विकास गुप्ता अर्शी खान को समझाते हुए कह रहे हैं,’आपको इतना भी ब्लाइंड्ली(आंखें बंद करके) सब पर ट्रस्ट नहीं करना चाहिए, इस रिस्क की जरूरत नहीं है।’

अर्शी खान गुस्साते हुए कहती हैं,’मुझे यह बताओ तुम बिग बॉस की वोटिंग का कैसे पता करते हो। ये रियलिटी शो है या आपका शो है ? नहीं आप डिसाइड करोगे कि कौन जाएगा, आप कौन हैं? आपकी पॉपुलैरिटी ? मेरी पॉपुलैरिटी कम है ?’ इसपर विकास गुप्ता कहते हैं,’नहीं आपकी पॉपुलैरिटी ज्यादा है।’अर्शी खान गुस्साते हुए आगे कहती हैं,’दिस इज नॉट योर शो जस्ट शटअप (यह तुम्हारा शो नहीं है)। यह अपना मास्टरमाइंड तुम अपने पास रखना, जस्ट शटअप।’ जवाब देते हुए विकास गुप्ता कहते हैं,’तुम ना बहुत ही वाहियात, बेवकूफ हो। तुम्हें ये बदतमीजी करनी है तो करती रहो।’

इसके बाद रुबीना दिलैक कह रही हैं,’बिग बॉस हम नन्हे-मुन्ने प्यारे से बच्चों को इन लोगों के हवाले क्यों कर दिया ? हम साफ-सुथरी गेम खेलते हैं ये इधर से बाउंसर, उधर से बाउंसर।’इसके बाद जैस्मिन अर्शी से कह रही हैं,’ये(विकास गुप्ता) सिर्फ आपको साइक कर रहा है। इसपर जवाब देते हुए अर्शी खान कहती हैं,’इतने गेम प्लेयर है ना अभी तुम लोग भी फंसोगे और अब मैं फंसाऊंगी तुम लोगों को।’

आगे विकास गुप्ता अर्शी खान से कह रहे हैं,’और लोगों के झांसों में आओ तुम, बहुत इंटेलिजेंट समझती हो।’ प्रोमो में आगे दिख रहा है अर्शी खान माइक फेंककर कहती हैं,’मेरे को बिग बॉस से बात करनी है, वरना मैं खेलने ही नहीं वाली ये गेम।’