बिगबॉस 14 का घर हर दिन अपने रंग बदल रहा है। घर में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के घर में जबरदस्त उथल-पुथल मची हुई है। पिछले सीजन के कुछ खिलाड़ियों के आने के बाद घर में खूब लड़ाईयां हो रही हैं। कैप्टेंसी टास्क में घर की सदस्य रुबीना दिलैक और अर्शी खान में जबरदस्त लड़ाई हो गई।
कलर्स टीवी ने कैप्टेंसी टास्क का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है,’कैप्टेंसी टास्क में संचालक रुबीना दिलैक और अर्शी खान के बीच हुआ शब्दों का वार!’ प्रोमो की शुरुआत में रुबीना खान हंसते हुए कह रही हैं,’अरे! पांच बत्तखें गार्डन में।’ इसके बाद अर्शी खान चुटकी बजाते हुए घरवालों से कहती हैं,’इसने(रुबीना ने) पांच बत्तख बोला था ना, यह मुझपर टोंट मारकर गई थी, अपना शरीर देखा है।’ जवाब देते हुए रुबीना दिलैक कहती हैं,’कचरा दिमाग कचरा ही सोचता है।’
अर्शी खान रुबीना दिलैक से आगे कहती हैं,’गलत इंसान से पंगा ले रही है रुबीना दिलैक।’ इसपर रुबीना भी नहीं रूकीं और वो बोलीं – इतनी निराशाजनक, अपने लिए कुरेद- कुरेद कर नीचे से मुद्दे निकाल रही है। अर्शी खान जवाब देते हुए कहती हैं,’तू (रुबीना) अपनी निराशा अपने पास रख। यहां पर बड़े-बड़े अल्फ़ाज़ बोलकर ना तू मुझे दबा नहीं सकती, अपनी वाहियात बातें अपने पास रख समझी।’
इसपर रुबीना दिलैक ने कहा,’कितने सारे लोग थे, अपने पर लेना है लेने दो। कोई मुद्दा चाहिए उसको।’ प्रोमो में आगे अर्शी ज्यादा ही पर्सनल हो जाती हैं और बोलती हैं,’शक्ल देखी है अपनी तूने, पागल है तू पागल सिर्फ टास्क के टाइम बोलेगी उससे ज्यादा नहीं बोल सकती तू। अंदर जाओ और आलू छील। लोगों के ऊपर हक और हकूब जता रही थी, बैठ जाओ निकल जाओ, बैठ जाओ निकल जाओ। नौकर नहीं हैं तेरे समझी।’
अर्शी खान आगे कहती हैं,’मुझसे दूर रहना पागल, वाहियात बातें करेगी वाहियात बातें सुनेगी। तुम्हारी शीरत भी गिरी हुई है और शक्ल से भी गिरी हुई हो तुम। इसपर रुबीना दिलैक हंसने लगती हैं तो अर्शी खान कहती हैं,’गंध पागल हो गई गंध पागल हो गई, लास्ट वार्निंग यहीं पर मारकर जाऊंगी मैं।’ अर्शी की इससे पहले विकास गुप्ता से भी जबरदस्त लड़ाई हुई थी।