Bigg Boss 12 08th October 2018 Episode Updates: बिग बॉस सीजन 12 दर्शकों को खूब मनोरंजन कर रहा है। अनूप जलोटा पिछले हफ्ते घर से निकल गए थे लेकिन उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर नहीं निकाला है बल्कि उन्हें एक सीक्रेट रूम में जगह मिली है। इस जगह से वे सभी घरवालों की गतिविधियों को देख सकते हैं। दीपक इस बात से नाराज़ दिखे कि  जसलीन ने एक बार भी अनूप जलोटा को रूकने के लिए नहीं कहा। दरअसल अनूप और जसलीन दोनों को बिग बॉस से एलिमिनेट किया गया था लेकिन इन्हें में से कोई एक ही घर में रह सकता था और अनूप ने खुद बाहर जाने का फैसला किया।

बिग बॉस ने घरवालों को एक अनोखा टास्क दिया जिससे कप्तानी पर भी फर्क पड़ेगा। इस टास्क में घर के कुछ सदस्य जेल जाएंगे और कुछ सदस्य पुलिसवालों की भूमिका  निभाएंगे। जैसे ही जेल का अलार्म बजेगा तो पुलिस की भूमिका में मौजूद घरवाले इनकैदियों को एक दीवार पर जाने से रोकेंगे। जो सदस्य सबसे आखिर में उस दीवार पर पहुंचेगा वो कप्तानी का मौका खो देगा। इस टास्क के दौरान कई बार बहस देखने को मिली। कैदी बनी सुरभि ने पुलिसवाले बने करणवीर पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की है। वहीं ज्यादातर घरवाले करणवीर पर विश्वास करते नज़र आए।

वही एक बार अलार्म बजने पर भागते हुए  जसलीन कैदी थी और जेलर्स उन्हें पकड़ना चाह रहे थे। इसी चक्कर में वे जमीन पर गिर गई। वही सुरभि श्रीसंत को सलाह भी देते हुए नज़र आईं। सुरभि ने कहा कि आप हार मत मानो और अपना नेचुरल गेम खेलोश्रीसंत ने अपना माइक निकाल दिया और बिग बॉस से निवेदन किया कि वह उन्हें प्लीज अपने घर वापस जाने दें।नेहा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि आप एक समय तो लड़कियों की इज्जत करो और फिर गुस्सा आने पर उन्हें गलत कहो। श्रीसंत ने माफी मांगी तो नेहा ने कहा कि ऐसा नहीं होता। इस पर श्रीसंत ने कहा कि ठीक है मैं आपसे बात नहीं करूंगा। वही सीक्रेट रूम में बैठे अनूप जलोटा घरवालों की सभी गतिविधियां देख रहे थे।

 

Live Blog

23:17 (IST)08 Oct 2018
नेहा ने श्रीसंत से बात करने की कोशिश की


नेहा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि आप एक समय तो लड़कियों की इज्जत करो और फिर गुस्सा आने पर उन्हें गलत कहो। श्रीसंत ने माफी मांगी तो नेहा ने कहा कि ऐसा नहीं होता। इस पर श्रीसंत ने कहा कि ठीक है बात करना बंद कर दो।

23:05 (IST)08 Oct 2018
टास्क के दौरान जसलीन गिरी सिर के बल, अनूप मुस्कुराते हुए दिखे

जसलीन कैदी थी और जेलर्स उन्हें पकड़ना चाह रहे थे। इसी चक्कर में वे जमीन पर गिर गई।

22:56 (IST)08 Oct 2018
बिग बॉस ने दिया घरवालों को जेल टास्क

इस टास्क में घर के कुछ सदस्य जेल जाएंगे और कुछ पुलिसवालों की भूमिका निभाएंगे। जैसे ही जेल का अलार्म बजेगा तो पुलिस की भूमिका में मौजूद घरवाले इन
कैदियों को एक दीवार पर जाने से रोकेंगे। जो सदस्य सबसे आखिर में उस दीवार पर पहुंचेगा वो कप्तानी का मौका खो देगा।

22:02 (IST)08 Oct 2018
श्रीसंत एक बार फिर से रोते और घर से बाहर निकलने की जिद पकड़ते नजर आए।

श्रीसंत ने अपना माइक निकाल दिया और बिग बॉस से निवेदन किया कि वह उन्हें प्लीज अपने घर वापस जाने दें।

21:26 (IST)08 Oct 2018
सुरभि राणा ने कहा कि श्रीसंत आप अपना नेचुरल गेम खेलो

श्रीसंत को सलाह दी जा रही है। सुरभि ने कहा कि आप हार मत मानो और अपना नेचुरल गेम खेलो