Bigg Boss 12 08th October 2018 Episode Updates: बिग बॉस सीजन 12 दर्शकों को खूब मनोरंजन कर रहा है। अनूप जलोटा पिछले हफ्ते घर से निकल गए थे लेकिन उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर नहीं निकाला है बल्कि उन्हें एक सीक्रेट रूम में जगह मिली है। इस जगह से वे सभी घरवालों की गतिविधियों को देख सकते हैं। दीपक इस बात से नाराज़ दिखे कि जसलीन ने एक बार भी अनूप जलोटा को रूकने के लिए नहीं कहा। दरअसल अनूप और जसलीन दोनों को बिग बॉस से एलिमिनेट किया गया था लेकिन इन्हें में से कोई एक ही घर में रह सकता था और अनूप ने खुद बाहर जाने का फैसला किया।
बिग बॉस ने घरवालों को एक अनोखा टास्क दिया जिससे कप्तानी पर भी फर्क पड़ेगा। इस टास्क में घर के कुछ सदस्य जेल जाएंगे और कुछ सदस्य पुलिसवालों की भूमिका निभाएंगे। जैसे ही जेल का अलार्म बजेगा तो पुलिस की भूमिका में मौजूद घरवाले इनकैदियों को एक दीवार पर जाने से रोकेंगे। जो सदस्य सबसे आखिर में उस दीवार पर पहुंचेगा वो कप्तानी का मौका खो देगा। इस टास्क के दौरान कई बार बहस देखने को मिली। कैदी बनी सुरभि ने पुलिसवाले बने करणवीर पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की है। वहीं ज्यादातर घरवाले करणवीर पर विश्वास करते नज़र आए।
वही एक बार अलार्म बजने पर भागते हुए जसलीन कैदी थी और जेलर्स उन्हें पकड़ना चाह रहे थे। इसी चक्कर में वे जमीन पर गिर गई। वही सुरभि श्रीसंत को सलाह भी देते हुए नज़र आईं। सुरभि ने कहा कि आप हार मत मानो और अपना नेचुरल गेम खेलोश्रीसंत ने अपना माइक निकाल दिया और बिग बॉस से निवेदन किया कि वह उन्हें प्लीज अपने घर वापस जाने दें।नेहा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि आप एक समय तो लड़कियों की इज्जत करो और फिर गुस्सा आने पर उन्हें गलत कहो। श्रीसंत ने माफी मांगी तो नेहा ने कहा कि ऐसा नहीं होता। इस पर श्रीसंत ने कहा कि ठीक है मैं आपसे बात नहीं करूंगा। वही सीक्रेट रूम में बैठे अनूप जलोटा घरवालों की सभी गतिविधियां देख रहे थे।


नेहा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि आप एक समय तो लड़कियों की इज्जत करो और फिर गुस्सा आने पर उन्हें गलत कहो। श्रीसंत ने माफी मांगी तो नेहा ने कहा कि ऐसा नहीं होता। इस पर श्रीसंत ने कहा कि ठीक है बात करना बंद कर दो।
जसलीन कैदी थी और जेलर्स उन्हें पकड़ना चाह रहे थे। इसी चक्कर में वे जमीन पर गिर गई।
इस टास्क में घर के कुछ सदस्य जेल जाएंगे और कुछ पुलिसवालों की भूमिका निभाएंगे। जैसे ही जेल का अलार्म बजेगा तो पुलिस की भूमिका में मौजूद घरवाले इन
कैदियों को एक दीवार पर जाने से रोकेंगे। जो सदस्य सबसे आखिर में उस दीवार पर पहुंचेगा वो कप्तानी का मौका खो देगा।
श्रीसंत ने अपना माइक निकाल दिया और बिग बॉस से निवेदन किया कि वह उन्हें प्लीज अपने घर वापस जाने दें।
श्रीसंत को सलाह दी जा रही है। सुरभि ने कहा कि आप हार मत मानो और अपना नेचुरल गेम खेलो