बिग बॉस के पिछले सीजन में कॉमनर के तौर पर एंट्री लेने वाले सब्यसाची सतपथी टीवी पर पहली बार गे स्वयंवर लेकर आ रहे हैं। गौरतलब है कि बिग बॉस-11 के दौरान सब्यसाची ने खुद ही बताया था कि वह गे हैं। सब्सयाची के इस स्वयंवर में सिर्फ गे ही हिस्सा लेंगे। इस शो का नाम होगा ‘सब्या का स्वयंवर’। सुप्रीम कोर्ट की ओर से धारा 377 पर ऐतिहासिक फैसले के बाद सब्यसाची छोटे पर्दे पर इस तरह का पहला शो लेकर आ रहे हैं।  फिल्मी मंकी से बातचीत में सब्यसाची ने कहा, ‘कुछ प्रोडक्शन हाउस और टीवी चैनल से मेरी इस शो के बारे में बातचीत चल रही है। मैं इसे लेकर काफी एक्साइटेड हूं। इससे पहले कभी टीवी पर इस तरह का शो नहीं देखा गया है। ये अपनी तरह का पहला शो होगा लेकिन अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है।’

गौरतलब है कि इससे पहले टीवी पर ‘राखी का स्वयंवर’, ‘राहुल का स्वयंवर’ और ‘रतन का स्वयंवर’  आ चुका है। बिग बॉस 11 के हाउस में सब्यसाची ज्यादा समय तक नहीं टि‍क पाए थे। सब्यसाची को खाना बनाने का बहुत शौक है। शो में वे ज्यादातर किचन में ही व्यस्त रहते थे। शो में सब्यसाची ही इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट थे, जिनकी किसी से भी लड़ाई नहीं हुई थी। वे घरों के विवाद में भी दिलचस्पी नहीं रखते थे। वे एक फैशन डिजाइनर, डांसर के साथ-साथ OTV चैनल के एक कुकिंग शो के कुक भी हैं। गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 12’ सितंबर के तीसरे हफ्ते में शुरू होगा। हाल ही में सलमान खान ने इस शो को गोवा में लॉन्च किया था। इस बार बिग बॉस के घर में जोड़ियां दिखाई देंगी। इन जोड़ियों में सबसे चर्चित जोड़ी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का खुलासा हो चुका है। ये जोड़ियां भाई-बहन, दोस्त, मां-बेटी, बाप-बेटे और पति-पत्नी की होंगी।

https://www.jansatta.com/entertainment/