बिग बॉस 11 से चर्चा में आईं महजबी सिद्दीकी ने हाल ही में अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबको हैरान किया था। महजबी बिग बॉस 11 में कुछ समय तक ही टिक पाईं थी और वे हाउसमेट सब्सयाची सतापथी के साथ छठे हफ्ते में बाहर हो गई थीं लेकिन ये रियालिटी टीवी स्टार एक बार फिर रूपहले पर्दे पर नज़र आ रही हैं। वे  वसीम शेख के एक म्यूज़िक वीडियो में जलवे बिखेरते हुए नज़र आएंगी। इस वीडियो में महजबी के साथ उनके पति अज़ीम शेख भी साथ देते हुए दिखेंगे। इस गाने का नाम वूफर वूफर है।

बिग बॉस 11 के प्रतियोगी विकास गुप्ता और बंदगी कालरा ने महजबी को उनके नए म्यूज़िक वीडियो के लिए शुभकामनाएं दी हैं और सोशल मीडिया पर इस म्यूज़िक वीडियो के पोस्टर को शेयर भी किया है। खास बात ये है कि बिग बॉस 11 के ज़्यादातर प्रतियोगियों को म्यूज़िक वीडियो में परफॉर्म कुछ ज़्यादा ही रास आ रहा है। सबसे पहले प्रियंक शर्मा आस्था गिल के गाने बज्ज में नज़र आए थे, इसके बाद अर्शी खान नखरे नाम के म्यूज़िक वीडियो में दिखाईं दी थी। अर्शी के बाद विवादित प्रतियोगी हिना खान ने भी म्यूज़िक वीडियो में हाथ आजमाने की ठानी और वे भी भसूडी नाम के गाने में नज़र आईं और अब प्रियंक, अर्शी और हिना के बाद महजबी ‘वूफर वूफर नाम के इस गाने में अपना जलवा बिखेरती नज़र आएंगी।

गौरतलब है कि बिग बॉस हाउस में अपने छोटे से सफर के दौरान महजबी ने कुछ दोस्त बनाए थे और वे गलत बात को बिल्कुल बर्दाशत नहीं करती थीं। एक ऐसे ही वाक्ये के दौरान जब अर्शी खान ने उन्हें काली डायन कहा था तो उन्होंने अर्शी को मुंहतोड़ जवाब दिया था। दरअसल महजबी सिद्दीकी बिग बॉस हाउस में बिना मेकअप के नजर आती थीं। पर शो से निकलते ही जब उन्होंने अपने मेकओवर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं तो उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई। वह अक्सर ‘बिग बॉस-11; के कंटेस्टेंट्स के साथ पार्टी करती या ट्रिप पर नजर आ जाती हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/