मशहूर एक्ट्रेस भूमिका चावला ने साउथ इंडियन फिल्मों से अपना नाम बनाया और फिर बॉलीवुड में भी ‘तेरे नाम’ जैसी फिल्म करके फेमस हो गईं, एक्ट्रेस ने हमेशा अपना बेहतरीन देने की कोशिश की लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें ‘जब वी मेट’ से रिप्लेस किया गया था। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें दो बड़ी फिल्मों के ऑफर मिले लेकिन दोनों में वो शामिल नहीं हो पाईं।

भूमिका चावला ने बताया कि उन्हें ‘जब वी मेट’ और ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ का ऑफर मिला था लेकिन बाद में उन्हें दोनों ही फिल्मों से बाहर कर दिया गया। सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें कई ऑफर मिले, लेकिन वह हमेशा इस मामले में चूजी रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने तेरे नाम के बाद एक बड़ी फिल्म साइन की लेकिन पहले प्रोडक्शन फिर हीरो, फिर फिल्म का टाइटल और अंत में एक्ट्रेस ही बदल दी गई।

भूमिका ने कहा, “मुझे कई ऑफर मिले। लेकिन मैं जो करती हूं उसके बारे में चूजी हूं। मैंने इसके इसके (तेरे नाम) बाद एक बड़ी फिल्म साइन की थी, और दुर्भाग्य से, प्रोडक्शन बदल गया, फिर हीरो बदल गया, और फिल्म का टाइटल बदल गया। फिर हीरोइन को भी बदल दिया गया। लेकिन अगर मैं इसे करती तो यह अलग होता। जो लिखा है, वो होता है। मैंने एक साल तक उस फिल्म का इंतजार किया और कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की। बाद में, मैंने दूसरी साइन की। कई फिल्में बनी भी नहीं। बाकी जो बनीं वो शायद उतनी चली नहीं या चली, यह सिर्फ जुए की तरह है, आप नहीं जानते कि कब और कौन सी फिल्म चल जाए।’

आगे सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में भूमिका चावला ने खुलासा किया कि उन्हें सदाबहार फिल्म जब वी मेट में काम करने का ऑफर मिला था। भूमिका ने खुलासा किया कि उन्हें और बॉबी देओल को फिल्म के लिए चुना गया था। उन्होंने कहा कि फिल्म का नाम तब ‘ट्रेन’ था। लेकिन जब उन्हें रिप्लेस किया गया तो बहुत बुरा लगा। उन्हें मुन्ना भाई एमबीबीएस और कन्नथिल मुथमित्तल में भी मौका मिला, लेकिन अंत में इन फिल्मों में वो नहीं थीं।

भूमिका ने खुलासा करते हुए कहा, “जब वी मेट मैंने साइन की और जब वो मेरे साथ नहीं बनी तो मुझे बुरा लगा। मैं सबसे पहले फाइनल हुई थी, फिर बॉबी (देओल) और मैं इस फिल्म में थे और इसका नाम ट्रेन था। फिर, बाद में इस फिल्म में शाहिद (कपूर) और मैं थे।” , और फिर शाहिद और आयशा (टाकिया), और फिर शाहिद और करीना (कपूर)। मुझे केवल एक बार बुरा लगा और फिर कभी नहीं क्योंकि मैं बस आगे बढ़ती हूं। मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचती, मैंने मुन्ना भाई एमबीबीएस साइन की थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मणि (रत्नम) सर के साथ कन्नथिल मुथमित्तल भी नहीं हो सकी।”

बातचीत के दौरान भूमिका चावला ने बताया कि फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ने एक बार उन्हें अपनी फिल्म में रिप्लेस किए जाने का कारण बताया था। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि फिल्म रिलीज होने के 10-12 साल बाद राजकुमार हिरानी ने उन्हें बताया, ‘किसी की गलती के कारण आपको फिल्म से हटा दिया गया’।