Bholaa Box Office Collection: ‘पठान’ के बाद से किसी बॉलीवुड फिल्म ने अच्छा कलेक्शन नहीं किया है, अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ से उम्मीदें थी, लेकिन यह फिल्म कमाई के मामले में अजय देवगन की पिछली फिल्म ‘दृश्यम 2’ से भी पिछड़ गई। अजय देवगन की ‘भोला’ को रिलीज हुए दो हफ्ते ज्यादा हो चुके हैं। देशभर में तो यह फिल्म अभी तक 100 करोड़ के करीब नहीं पहुंच पाई है लेकिन दुनिया भर की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शतक का आंकड़ा पार कर लिया है।

‘भोला’ 2023 में विश्व स्तर पर 100 करोड़ फिल्मों के क्लब में शामिल होने वाली बॉलीवुड की नई फिल्म बन गई है। मारधाड़ वाली इस फिल्म की कमाई की रफ्तार ठीक ठाक है, सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के रिलीज होने के बाद फिल्म की कमाई और थम जाएगी।

अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ ने पहले दिन गुरुवार को रामनवमी के दिन 11.2 करोड़ की ओपनिंग की। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 7.4 करोड़ कमाए। तीसरे दिन शनिवार वाले दिन फिल्म ने 12.2 करोड़ और रविवार को 13.49 करोड़ की कमाई की। लेकिन उसके बाद फिल्म की कमाई लगातार गिरी है। पहले हफ्ते फिल्म ने जहां 59.98 करोड़ की कमाई की। वहीं दूसरे हफ्ते फिल्म ने महज 18.51 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म का कुल कलेक्शन 78.49 करोड़ हो गया है।

भोला का निर्देशन अजय देवगन ने ही किया है। फिल्म में तब्बू भी अहम रोल में हैं। फिल्म 30 मार्च 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। उस दिन रामनवमी का त्यौहार भी था।