Pawan Singh: पवन सिंह भोजपुरी के स्टार गायक के तौर पर जाने जाते हैं। उनकी गायकी का हर कोई फैन है। किसी भोजपुरी गायक ने अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई है तो वह पवन सिंह ही हैं। यही कारण है कि उनके गाने सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही छा जाते हैं। लेकिन इसी बीच उनपर कई बार गाने चोरी करने के आरोप भी लगते रहे। हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ का काफी लोकप्रिय गाना ‘आरा के होठ लाली लगवलु’ को एक गायक ने अपना बताते हुए पवन सिंह पर गाने चोरी करने का आरोप लगाया। दरअसल दीपक दिलदार (Deepak Dildar) नाम के भोजपुरी गायक ने पवन सिंह पर आरोप लगाया था कि उनके गाने को पवन सिंह ने अपनी फिल्म में गाया और उनको क्रेडिट भी नहीं दिया।

दीपक ने अपने दर्द को बयां करते हुए कहा कि, ‘पवन भैया मेरे गाने को फिल्म में यूज किये कोई बात नहीं लेकिन गाने का मुखड़ा वो गा देते और अंतरा मुझसे गवा दिए होते कम से कम मेरा भी रोजगार चलता।’ आगे गायक ने इस बात को लेकर भी अपनी पीड़ा बयां किया कि, ‘वह अपने ही गाने को अब किसी मंच पर नहीं गा सकता। किसी से कह भी नहीं सकता कि ये मेरा गाना है। कैसे कहूंगा मैंने गाया तो कुछ लाख लोगों ने सुना पवन सिंह ने गाया तो करोड़ों लोग उसको सुने। मुझे तो लोग अब गाली देंगे। मेरा क्रेडिट तो बनता है।’

यही नहीं दीपक ने एक और गाने को लेकर पवन सिंह पर आरोप लगाया था कि ‘राते दीया बुता के पिया क्या क्या किया’ भी उन्हीं का गाया गाना है जिसे पवन सिंह ने गाया। इसके लिए भी उन्हें क्रेडिट नहीं दी गई। यह गाना भी बहुत बड़ा हिट हुआ था। इस व्यथा को बताते हुए दीपक की आंखें नम हो गईं। रो पड़े। बता दें कि बॉलीवुड मूवी ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में उनके एक गाने ‘रतिया कहां बितवला ना’ को लिया गया था जिसका क्रेडिट उनको दिया गया था। इस बात को लेकर उनको काफी खुशी थी कि कम से कम फिल्म में उनके गाने के साथ नाम को भी दर्ज किया गया था। दीपक दिलदार भोजपुरी के उभरते गायक हैं। उनके गाए कई गाने सोशल मीडिया पर काफी हिट रहें।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)